दहेज के लालची..बहू को 7 वर्षों से कर रहे थे प्रताडि़त, बीमार होने पर ईलाज भी नहीं कराते थे..
दहेज के लालची बहू को 7 वर्षों से कर रहे थे प्रताडि़त, बीमार होने पर ईलाज भी नहीं कराते थे
पति, सास और ससूर पर पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज, ससूर गिरफ्तार, पति फरार..
देवास। आज के आधुनिक समय में भी दहेज प्रथा नाम की बुराई हर जगह फैली हुई है। भारतीय समाज में दहेज प्रथा अभी भी विकराल रूप में है। देश में औसतन हर एक घंटे में एक महिला दहेज संबंधी कारणों से मौत का शिकार होती है। दहेज से कई महिलाएं व नवविवाहिता शारिरीक व मानसिक रूप से परेशान है। ऐसा ही एक मामला औद्योगिक थाना क्षेत्र के ग्राम नारायणगढ़ मकोडिय़ा का सामने आया है। जहां दहेज की मांग को लेकर विवाहिता को लगातार शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताडि़त करने पर औद्योगिक थाना पुलिस ने ग्राम लोहारी निवासी पति, सास और ससूर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। दिनांक 19 दिसंबर 2020 शशिकांत पटेल ने औद्योगिक थाने में शिकायत कर बताया कि मेरी भतीजी पूजा मुकाती का विवाह 3 दिसंबर 2011 को ग्राम नारायण मकोडिय़ा से ग्राम लोहारी के दीपक पिता सुरेश मुकाती से हिन्दू रीति-रिवाज से हुआ था। इनकी एक 6 वर्षीय पुत्री भी है। विवाह के डेढ़ से दो साल बाद से ही मेरी भतीजी पूजा को उसके पति दीपक मुकाती, ससुर सुरेश मुकाती, सास सुनिता मुकाती और ननंद पूजा मुकाती दहेज लाने की बात पर मानसिक और शारिरीक रूप से प्रताडि़त करते आ रहे है। पूजा के पति, सास और ससूर कहते है कि तेरे बाप के पास जमीन है तू तेरे यहां से 5 लाख रूपए और वेगेनार कार लेकर आ, तभी तुझे इस घर में रहने देंगे, नहीं तो तुझे यहां से भगा देंगे। पूजा को प्रताडि़त करने के लिए उसे भरी गर्मी में बगैर पंखे के कमरे में सुलाते थे और बाकी सब नीचे के हवादार कमरों में सोते थे। कई बार बीमार होने पर ससुराल वालों द्वारा ईलाज भी नहीं कराया गया और ताने मारते हुए कहते थे कि तू तेरे घर जा और वहीं ईलाज करा। पूजा को मारपीट कर जान से मारने की धमकी भी दी गई। पूजा के कथन अनुसार औद्योगिक पुलिस ने पति, सास और ससूर पर 498 ए, 323 एवं 506 की धारा में प्रकरण दर्ज कर ससूर को गिरफ्तार किया है। वहीं पति अभी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
Comments