संस्था मानस ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर किया चलित भंडारे का आयोजन

गरीब बस्तियों में भोजन पैकेट व मिठाई का किया वितरण
देवास। नववर्ष की पूर्व संध्या पर संस्था मानस द्वारा चलित भंडारे का आयोजन किया गया। संस्था मानस के संयोजक हेमन्त शर्मा ने बताया कि कोविड-19 के चलते इस वर्ष भी चलित भंडारे का आयोजन किया गया है। प्रतिवर्ष चामुण्डा काम्पलैक्स में पर भंडारे का आयोजन करते थे, किन्तु इस बार चलित भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें मोतीबंगला, कालानीबाग, उज्जैन रोड की गरीब बस्तियों में जाकर भोजन के पैकेट व मिठाई का वितरण किया गया।

 

     उल्लेखनीय है कि पिछले 22 वर्षो से भंडारे का आयोजन संस्था मानस द्वारा किया जा रहा है। इस अवसर पर सांसद महेन्द्रसिंह सोलंकी, हेमन्त शर्मा, भाजपा अजा मोर्चा जिलाध्यक्ष कमल अहिरवार, रवि जैन, प्रदीप ठाकुर, राम मीणा, अतुल बागलीकर, भावेश पुराणिक, अभिषेक जोशी, मोहनीस वर्मा सहित संस्था मानस के कई सदस्य उपस्थित थे।

Comments