सर्द मौसम में नगरीय निकाय चुनाव की गर्मी बढऩे लगी..
सर्द मौसम में नगरीय निकाय चुनाव की गर्मी बढऩे लगी
महापौर के लिए किसके नाम पर लगेगी मुहर..समाजसेविका या सोशल मीडिया के राजनेता
देवास। इन दिनों सर्द मौसम अपने शुमार पर है, लेकिन इस सर्द मौसम में नगरीय निकाय चुनाव की गर्म लपटें ऐसी चल रही है की राजनीतिक रूप से सर्द मौसम गर्म हवाओं में तब्दील हो गया है। पिछले दिनों महापौर चुनाव को लेकर आरक्षण संपन्न हुआ है आरक्षण के बाद से कई राजनीतिक हस्तियां अपनी-अपनी पत्नियों को चुनाव लड़ाने के लिए आतुर हैं। लेकिन शहर की फिजा कुछ और ही रंग दिखा रही है, राजनीतिक पार्टीयों की और से लगभग प्रतिदिन नए-नए नामों की चर्चाएं आमतौर पर सामने आ रही है। लेकिन किसके नाम पर मुहर लगेगी यह तो आगामी समय तय करेगा। फिलहाल भाजपा की और से पैलेस समर्थकों की सूची बड़ी होती जा रही है उस सूची में कई ऐसे नाम भी है जो पिछले कई वर्षो से समाजसेवा कर रहे हैं। उन्हीं नामों के बीच मेें से वैश्य समाज के जिलाध्यक्ष की पत्नी का नाम भी उभर कर सामने आया है। अब फैसला लेने का वक्त भी करीब ही है वैसे भी भाजपा की टिकिट का फैसला पैलेस से ही होगा तो हो सकता है की अबकी बार शहर में भाजपा की और से समाज सेविका का नाम उभर कर आ जाए।
नगरीय निकाय चुनाव की गर्माहट इन दिनों बढ़ती जा रही है, आरक्षण होने के बाद से देवास शहर में राजनीतिक हचलच भी तेज हो गई है। भाजपा पार्टी की और से कई दावेदारों के नाम सामने आए है, लेकिन किसी भी नामों में कोई ऐसा नाम उभर कर सामने नहीं दिखाई दिया जो राजनीति से कुछ हटकर हो और समाज सेवा करने की चेष्टा रखता हो। वैसे कई राजनेताओं ने सोशल मीडिया पर दावेदारी करने का प्रयास शुरू कर दिया है, लेकिन कितना लाभ मिलेगा यह तो उन राजनेताओं को वक्त ही बताएगा।
वैसे तो कई ऐसे नाम हैं जो शहर में वर्षों से समाज सेवा करते आ रहे हैं। उन्हीं में एक नाम शहर के प्रतिष्ठित व संभ्रात परिवार की बहू श्रीमती मंजू बाला कैलाश कुमार जैन (भोमियाजी) का नाम सामने आया है। वैसे तो राजनीति के क्षेत्र में कहा जाए तो नया नाम हो सकता है लेकिन इनके परिवार की पैलेस से काफी नजदीकियां है, साथ ही श्रीमती जैन के पुत्र के साथ देवास महाराज विक्रमसिंह पवार के साथ नजदीकियां भी जग जाहिर है। इसके अलावा सेमाज सेवा करने में श्रीमती जैन अग्रणी है उन्होनें जैन समाज में काफी समाजिक कार्य किए हैं। कहा जाए तो महापौर पद के लिए इस प्रकार की साफ सुथरी छवि का होना ही शहर हित के लिए फायदा साबित हो सकता है। वैसे तो और भी कई राजनेता हैं जिन्होनें कई प्रकार के कयास लगाए है लेकिन किसके नाम पर निर्विरोध फैसला होता है यह अगले कुछ दिनों में स्पष्ट हो जाएगा।
Comments