ये कैसे निर्दयी माता-पिता..

ये कैसे निर्दयी माता-पिता..
सर्द मौसम में एक दिन का नवजात शिशु झाडिय़ों में मिला, जिला चिकित्सालय में उपचारत
देवास। इन दिनों ठंड के इस मौसम में जहां एक और आमतौर पर लोग गर्म कपड़े पहनकर रहते हैं। वहीं दूसरी और एक ऐसे निर्दयी माता-पिता है जिन्होनें एक दिन के बच्चे को झाडिय़ों में ऐसे फैंक दिया जैसे उनका उससे कोई संबंध ही नहीं है। जिले के उदयनगर में इस सर्द मौमस में एक नवजात झाडिय़ों में मिला जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात को समीप बागली स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां से उसे देवास रैफर कर दिया गया। पुलिय अब निर्दयी माता-पिता को तलाशने में जुट गई है जिसने इस प्रकार का अपराधिक कृत्य किया है। बताया गया है की नवजात शिशु का जन्म बुधवार को ही हुआ था जिसे निर्दयी रूप से फैंक दिया गया है। फिलहाल बच्चे का उपचार जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है जहां चिकित्सकों ने बताया की बच्चे की स्थिति नाजुक बनी हुई है।

 

        जिले के उदयनगर थाना क्षेत्र के शिवनपानी गांव के निकट झाडिय़ों में नवजात शिशु मिलने की सूचना मिली थी, जिस पर पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची, जहां से पुलिस नवजात को प्राथमिक उपचार के लिए बागली लाई। जहां प्राथमिकी उपचार के बाद उस नवजात को देवास जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया गया था। अब वहां पर पुलिस जांच में जुटी की किस निर्दयी माँ ने या उसके परिजन ने झाडिय़ों में नवजात को फैंका था। वहीं बताया गया है कि नवजात का जन्म बुधवार को ही हुआ था जो एक दिन का है। गौरतलब है की इन दिनों ठण्ड भी बड़ी हुई है वहीं उदयनगर क्षेत्र में सर्द मौसम अधिक रहता है ऐसे में एक दिन के नवजात को इस तरह से झाडिय़ों में फैंकना अपराधिक श्रेणी में आता है।

Comments