एडवेंचर फेस्ट के तहत आयोजित हुई मैराथन दौड़, सांसद, कलेक्टर ने हरी झण्डी दिखाकर दौड़ शुरू की..
युवक-युवतियों, विद्यार्थियों, शहरवासियों, अधिकारीगणों ने भी मैराथन दौड़ में लिया हिस्सा
देवास। जिला प्रशासन, नगर निगम तथा डिस्ट्रीक्स टूरिज्म प्रमोशन काउंसलिंग के संयुक्त तत्वाधान में इन्दौर भोपाल बायपास स्थित शंकरगढ़ पहाड़ी पर एडवेंचर एवं स्पोर्टस गतिविधिया की जा रही है। इसी कड़ी में रविवार को मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया।
मैराथन दौड़ को सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी एवं कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना। मैराथन दौड़ श्रीमंत तुकोजीराव पवार स्टेडियम से प्रारंभ होकर नगर निगम, चिमनाबाई कन्या विद्यालय, फौजी नगर, मॉडल स्कूल, बालगढ़ चौराहा, चुना खदान रोड से होते हुए इन्दौर भोपाल बायपास स्थित शंकरगढ़ पहाड़ी पर सम्पन्न हुई।
मैराथन दौड़ में निगम आयुक्त विशालसिंह चौहान, एसडीएम प्रदीप सोनी, जिला खेल एवं युवक कल्याण विभाग की अधिकारी रीना चौहान, नेहरू युवा केंद्र के अनिल जैन, सहित स्पोर्टस से जुड़े प्रशिक्षक/खिलाडियों, स्कूल/कॉलेज के विद्यार्थियों तथा बड़ी संख्या में शहरवासियों ने भी भाग लिया। रैली के माध्यम से स्वच्छता का संदेश भी दिया गया।
Comments