सूना मकान देख चोर ने लगाई सेंध..
सूना मकान देख चोर ने लगाई सेंध
20 तोला सोना सहित नगदी लेकर फरार हुए चोर, घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद
देवास। शहर में सूना मकान देख चोरों के हौंसले फिर से बुलंदी पर आ गए हैं। कई दिनों पूर्व भी सूने मकानों में चोरी की वारदातें हो चुकी है। इसी के चलते रविवार देर रात को शहर के गौमती नगर में चोरों ने सूना मकान देख धावा बोल दिया और मकान से 20 तोला सोना और नगदी लेकर चोर नौ दो ग्यारह हो गए। हांलाकि चोर सामान ले जाते हुए सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया हैं, जिस पर पुलिस चोर को तलाशने में जुट गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक गौमती नगर में रहने वाले अनिल चौधरी जिनका ऑटो एक्सचेंज का कार्य भी है। शनिवार रात्रि को वह गुजरात परिवार सहित घूमने के लिए गए थे, मकान पर ताला लगा हुआ था। सूना मकान देख चोर ने मकान की बाउंड्री फांदी और दरवाजा तोडक़र घर में घूसे जहां सभी कमरों में चोर ने तलाशी ली उसके बाद अनिल चौधरी के कमरे में जाकर अलमारी खोली जिसमें रखे करीब 20 तोला सोना और 50 हजार रूपए नगद लेकर चोर नौ दो ग्यारह हो गए।
सोमवार को अनिल चौधरी जैसे ही घर पर आए उन्होनें घर का मुख्य दरवाजा व मकान में प्रवेश करने वाले दरवाजे का ताला टूटा देखकर घबरा गए। जब घर के अदंर गये तो देखा सारा सामान बिखरा पड़ा था। वहीं घर में लगे कैमरे देखने पर दो लोगों द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया जाना दिखाई दे रहा था। सीसीटीवी कैमरे में मकान में दीवार कूदकर दो चोर घर में घूसते दिख रहे है, साथ ही एक आरोपी घर के बाहर बैठा दिखाई दे रहा है व दूसरा आरोपी घर के अंदर घुसकर बैग में चोरी का सामान ले जाते दिखाई दे रहा है। वहीं घटना की सूचना औद्यागिक थाना पुलिस को दी थी जिस पर पुलिस ने फरियादी अनिल चौधरी की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के खिलाफ विभिन्न प्रकरणों में अपराध दर्ज कर लिया है।
Comments