तीन माह से जेल में बंद कैदी की अज्ञात कारणों से हुई मौत..

तीन माह से जेल में बंद कैदी की अज्ञात कारणों से हुई मौत
देवास। तीन माह से चोरी के आरोप में जेल में बंद कैदी की अचानक से मौत हो गई। जिस पर उसके शव को जिला चिकित्सालय पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं मामले को लेकर बताया गया है की जिला जेल से पुलिसकर्मी शव लेकर चिकित्सालय आए थे, और शव को पोस्टमार्टम के लिए छोडक़र वह लोग वहां से चले गए। वहीं इस मामले को लेकर मृतक के परिजनों का कहना है की उसकी मौत संदिग्ध दिखाई दे रही है जिसकी जांच होना चाहिए।

 

 

        तीन माह पूर्व नाहर दरवाजा थाना पुलिस ने चोरी के आरोप में रईस पिता युनूस उम्र 29 वर्ष निवासी मोहसीनपुरा को पकडक़र न्यायालय में पेश किया था जहां से उसे न्यायालय ने जेल भेज दिया था। उसके बाद से आरोपी जेल में सजा काट रहा था। किंतु सोमवार को उसकी अज्ञात कारणों से मौत जेल में हो गई। बताया गया है की कैदी रईस के शव को जेल से पुलिस कर्मी चिकित्सालय लाकर छोड़ गए थे। जिसके चलते परिजनों को जब सूचना मिली तो वह भी यहां पर पहुंचे थे। वहीं चिकित्सालय से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को कैदी रईस को बिमारी की हालत में चिकित्सालय लाया गया था। जहां उसकी जांच उपरांत मौजूद चिकित्सक ने कहा था की सोमवार को कोविड की जांच कर उसे यहां उपचार के लिए भर्ती किया जाएगा, लेकिन उसकी मौत हो गई।

     मृतक के परिजनों का कहना है की उसे अगर कोई बिमारी थी तो हमें भी सूचना नहीं दी गई। परिजनों का आरोप है की उसकी मौत संदिग्ध दिखाई दे रही है जिसकी जांच होना चाहिए, और हंगामा करने जैसी स्थिति बनते देख परिजनों को चिकित्सकों ने बताया की उसकी सामान्य मौत हुई है, किसी भी प्रकार से उसके शरीर पर चोंट के निशान नहीं है। आगे पोस्टमार्ट की रिपोर्ट आने पर खुलासा हो जाएगा, उसके बाद परिजन शांत हुए। वहीं मामले को लेकर पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर लिया है व जांच की जा रही है।

Comments