पेट्रोल, डीजल, घरेलू गैस और बढ़ते बिजली के दामों को लेकर कांग्रेस ने उपवास कर दिया धरना..
पेट्रोल, डीजल, घरेलू गैस और बढ़ते बिजली के दामों को लेकर कांग्रेस ने उपवास कर दिया धरना
देवास। देश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दामों के साथ ही घरेलू गैस की टंकी के दाम भी पहले 680 रुपये थे अब 780 रुपये हो गए हैं उस पर भी 100 रुपये बढ़ गए हैं। वही गैस पर मिलने वाली सब्सिडी भी कुछ माह से उपभोक्ताओं के खाते में नहीं आ रही है। इसी के साथ बिजली के दाम पहले से बड़े हुए हैं बावजूद नियामक आयोग के द्वारा बिजली महंगी करने का सुझाव दिया गया है जो कि शीघ्र लागू हो जाएगा। वही केंद्र सरकार के द्वारा किसान विरोधी बिल लोकसभा में पास किया गया है इन सब मुद्दों को लेकर शनिवार को शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी के नेतृत्व में मंडूक पुष्कर स्थित धरना स्थल पर कांग्रेस जनों ने सुबह 11 बजे से लेकर 2 बजे तक महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण के पश्चात उपवास रख धरना दिया।
धरने को संबोधित करते हुए सभी वक्ताओं ने पुरजोर तरीके से पेट्रोल डीजल पर प्रदेश सरकार से टैक्स कम करने की मांग की वहीं केंद्र सरकार से बड़े हुए गैस के दाम तत्काल वापस लेने की मांग करते हुए कहा कि लगातार किसान ठंड के इस मौसम में दिल्ली की सडक़ों पर काले कानून के विरोध में आंदोलन कर रहे हैं उनके साथ भी न्याय किया जाए और शीघ्र ही किसान विरोधी कानून को वापस लिया जाए। शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने कहा कि हम महात्मा गांधी के बताए हुए मार्ग पर चलने वाले कांग्रेस जन प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर हमने यह सांकेतिक उपवास रख कर आंदोलन किया है। आगे हमें जैसा प्रदेश कांग्रेस का आदेश मिलेगा हम आंदोलन करेंगे अगर यह हमारी मांग नहीं मानी गई तो उग्र आंदोलन भी हो सकता है। केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध करते हुए मांग की की पेट्रोल डीजल एवं गैस पर शीघ्र ही मूल्य वृद्धि वापस सो वही नियामक आयोग के द्वारा जो बिजली के दाम बढ़ाने का निर्णय हुआ उसे निरस्त किया जाए। धरने के दौरान गैस की टंकी एवं बॉटल में पेट्रोल भरकर भी प्रदर्शन के दौरान रखा गया था।
Comments