पति ने पत्नी को कुल्हाड़ी से मारा, पति ने गटक लिया जहरीला पदार्थ..

पति ने पत्नी को कुल्हाड़ी से मारा, पति ने गटक लिया जहरीला पदार्थ
दोनों को गंभीर अवस्था में किया जिला अस्पताल में भर्ती
देवास। पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद ऐसा हुआ की पति ने पहले पत्नी को कुल्हाड़ी से वार कर चोंट पहुंचाई उसके बाद पति ने जहरीला पदार्थ गटक लिया। इस विवाद की सूचना मिलने पर आसपास के लोग दोनों को जिला चिकित्सालय लेकर आए जहां उनका उपचार किया गया है। मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही है।

 

    जिले के सोनकच्छ के पीपरांवा थाना क्षेत्र के ग्राम घिचलाय के समीप ग्राम ढंडेरा में शराबी पति गोपाल पिता करणसिंह भील ने मंगलवार दोपहर में किसी बात को लेकर उसकी पत्नी हेमा बाई को सिर व पैर में कुल्हाड़ी से मार दिया। वहीं पत्नी को घायल अवस्था में देख पति गोपाल ने जहरीला पदार्थ गटक लिया।

 

      घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग व परिजन इन्हें सोनकच्छ शासकीय अस्पताल में लेकर गए, जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद दोनों को जिला चिकित्सालय देवास भेजा गया। जहां उनका उपचार किया जा रहा है। बताया गया है की दोनों ग्राम घिचलाय में ही रहते थे, वहीं परिवार के अन्य लोग भी रह रहे हैं। यह दोनों ग्राम ढंडेरा में खेती करते हैं जिसके चलते वहीं रह रहे थे। मामले को लेकर पुलिस ने पति के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है, व विवेचना की जा रही है।

Comments