एक ही दिन में दो दुर्घटनाएं, चार घायल, एक बुजुर्ग की हुई मौत
एक ही दिन में दो दुर्घटनाएं, चार घायल, एक बुजुर्ग की हुई मौत
मक्सी रोड़ पर पलटा ट्रेक्टर पुलिस जवान सहित तीन किसान घायल
भोपाल रोड़ पर बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, एक की हुई मौत
देवास। किसान उपज ट्रेक्टर में लेकर देवास अनाज मंडी की और आ रहे थे, उनके वाहन के आगे एक टवेरा कार थी, उसके आगे की और एक पुलिस आरक्षक बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। उसी दौरान अचानक से टवेरा वाहन चालक ने बाइक पर सवार आरक्षक को पीछे से टक्कर मार दी जिसमें आरक्षक बाइक से गिर गया वहीं पीछे की और से आ रहे ट्रेक्टर ट्राली अनियंत्रित हो गई और सडक़ के किनारे ट्राली पलटी खा गई जिसमें तीन किसान बुरी तरह से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला चिकित्सालय लेकर आए। वहीं एक अन्य घटना भोपाल रोड़ स्थित जामगोद के पास हुई जहां एक बाइक सवार को बस चालक ने पीछे से टक्कर मार दी और बाइक चालक के ऊपर से बस पहिया निकल गया गया जिसमें बाइक चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
बुधवार को मक्सी रोड़ स्थित ग्राम सिया के नजदीक तीन किसान एक ट्रेक्टर ट्राली में ग्राम भूतिया बुजुर्ग से उपज लेकर देवास कृषि उपज मंडी की और आ रहे थे। इनके ट्रेक्टर के आगे एक टवेरा वाहन तेज गति से जा रहा था। टवेरा वाहन के आगे की और बाइक क्रमांक एमपी 41 एन 0864 एक पुलिस कर्मी चन्द्रशेखर जो चिड़ावद से सांवेर ड्युटी पर जा रहे थे। बाइक सवार आरक्षक को पीछे से टवेरा वाहन चालक ने टक्कर मार दी, वहीं इनके पीछे ट्रेक्टर ट्राली आ रही थी इन्हें बचाने को लेकर वह अनियंत्रित हो गई।
जिसमें ट्रेक्टर ट्राली पलट गई, उसमें सवार तीन किसान मानसिंह पिता हजारीलाल उम्र 42 वर्ष, श्रीराम पिता गणपत सिंह उम्र 50 वर्ष, व शिवनारायण पिता चन्द्र तीनों निवासी भूतिया बुजुर्ग बुरी तरह से घायल हो गए। वहीं बाइक पर सवार पुलिस कर्मी को भी चोंट आई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची जहां सभी घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां सभी घायल उपचारत है। मामले को लेकर बीएनपी थाना पुलिस जांच कर रही है।
बस ने पीछे से बाइक सवार को मारी टक्कर, एक की मौत
बुधवार सुबह भोपाल रोड़ स्थित ग्राम जेतपुरा के समीप वन विभाग नाके के सामने की और बाइक पर सवार होकर भेरूसिंह पिता लाल सिंह उम्र 65 वर्ष निवासी जेतपुरा वह देवास की और आ रहे थे, वहीं बाइक के पीछे तेज गति से आ रही बस क्रमांक एमपी 22 पी 4001 जो की बालाघाट से इंदौर की और जा रही थी। उसके चालक ने पीछे से बाइक सवार को टक्कर मार दी, और बस का पहिया उनके ऊपर से गुजर गया, जिसमें बाइक पर सवार भेरूसिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घटना की सूचना मिलते ही डायल 100 मौके पर पहुंची और शव को जिला चिकित्सालय लेकर आई। जहां शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं बीएनपी थाना पुलिस ने बस चालक के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
Comments