शंकरगढ़ पहाड़ी पर घास में अचानक से लगी आग, समय रहते पाया आग पर काबू..
शंकरगढ़ पहाड़ी पर घास में अचानक से लगी आग, समय रहते पाया आग पर काबू
देवास। पिछले दो दिनों से शहर की शंकरगढ़ पहाड़ी पर एडवेंचर फेस्ट के तहत कार्यक्रम किए जा रहे हैं। वहीं रविवार दोपहर में अचानक से पहाड़ी के ऊपरी क्षेत्र में आग लग गई थी। हांलाकि घटना स्थल कार्यक्रम स्थल से कुछ दूरी पर था, इससे किसी प्रकार से कोई जनहानी नहीं हुई थी। वहीं मौजूद नगर निगम की टीम ने आग पर काबू पाया और समय रहते आग बुझ गई।
पिछले दो दिनों से शंकरगढ़ पहाड़ी पर एडवेंचर फेस्ट के तहत कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिसके चलते यहां पर कई स्थानों से सैकड़ों लोगों का आगमन हुआ है। वहीं रविवार को काफी लोग शंकरगढ़ पहाड़ी पर आए थे। यहां दोपहर में पहाड़ी के ऊपरी क्षेत्र में अचानक से आग लग गई। बताया गया है की पहाड़ी पर सूखी घास थी और किसी शरारती तत्व ने सिगरेट या बीड़ी जलती हुई सूखी घास की और फैंक दी थी जिसके चलते अचानक से आग लग गई जिसे मौजूद निगम कर्मियों व लोगों ने आग बुझा दी। वहीं बताया गया है की जहां एडवेंचर फेस्ट को लेकर गतिविधियां होती है वह क्षेत्र पूरी तरह से सुरक्षित है। आग पहाड़ी के पीछे की और लगी थी जहां अकसर चरवाहों का आना-जाना लगा रहता हैं।
Comments