अमलतास अस्पताल में टीकाकरण अभियान के दूसरे दिन 84 चिकित्सकों को लगे वैक्सीन..

अमलतास अस्पताल में टीकाकरण अभियान के दूसरे दिन 84 चिकित्सकों को लगे वैक्सीन
देवास। देशभर में कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण अभियान 16 जनवरी से शुरू हो गया। जिले में टीकाकरण के लिए दो केंद्र बनाए गए है, जिसमे से एक केंद्र अमलतास अस्पताल भी है। पीआरओ सन्तोष वर्मा ने बताया कि 16 जनवरी शनिवार को प्रथम चरण के पहले दिन संस्था के जिन 80 लोगों को कोविड-19 वैक्सीन का टीका लगाया गया था वे सभी पुरी तरह से स्वस्थ हैं और अपनी ड्यूटी कर रहे हैं।

 

       18 जनवरी सोमवार को टीकाकरण अभियान के प्रथम चरण के दूसरे दिन का पहला टीका अमलतास अस्पताल के मेडीकल अधीक्षक डॉ बालकृष्ण नामधारी, डॉ. विराज भाटे, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अंकित वर्मा, प्रसिद्ध सर्जन एके पिठावा, डॉ. प्रीति जैन, डॉ. हेमंत मित्तल सहित 84 सदस्यों को टीका लगाया गया। इस दौरान जिला चिकित्सालय के डॉ. कैलाश कल्याणी, ब्लाक नोडल अधिकारी डॉ. एमके धाकड़, खंड विस्तार प्रशिक्षक विवेक वाटसन सहित 5 सदस्यीय टीम के सदस्यों में सरोज यादव, शीला यशवंत, अनुराग मेहता, योगेंद्र चंदेल, दीपक रेकवाल उपस्थित रही।

 

       अमलतास के चेयरमेन सुरेश सिंह भदोरिया के मार्गदर्शन में अमलतास कॉलेज एवं अस्पताल के अधिष्ठता डॉ. शरदचन्द्र वानखेड़े, डॉ. अश्विन सोनगरा, डॉ. मनीष तोमर एवम् नर्सिंग अधीक्षक मनीष शर्मा सहित नर्सिंग स्टाफ के सदस्य उपस्थित रहे। वैक्सीनेशन कार्य सुबह 9 से शाम 5 बजे तक किया जा रहा है। वैक्सीनेशन कार्यक्रम के लिए जिले में 29 सेंटर बनाये गये है। अमलतास अस्पताल में प्रतिदिन 100 लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही हैं। जो सप्ताह में 4 दिन सोमवार, बुधवार, गुरुवार और शनिवार को वैक्सीन लगेगी।

Comments