प्रताप नगर में आबकारी विभाग ने अवैध हाथ-भट्टी मदिरा जब्त कर दो आरोपियों को किया गिरफ्तार..
प्रताप नगर में आबकारी विभाग ने अवैध हाथ-भट्टी मदिरा जब्त कर दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
देवास। आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के निर्माण, संग्रहण, परिवहन तथा विक्रय के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला के निर्देश पर सहायक आबकारी आयुक्त विक्रम दीप सांगर के मार्गदर्शन में कंट्रोल रूम प्रभारी नागेंद्र सिंह जादोन के नेतृत्व में देवास के प्रतापनगर में कार्यवाही की गई। कार्यवाही में 2 रिहायशी मकान से कुल 19 लीटर अवैध हाथभट्टी मदिरा जब्त कर 2 प्रकरण मप्र आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) के पंजीबद्ध कर आरोपी विनोद पिता प्रताप तथा राजेश पिता संतलाल को गिरफ्तार किया गया। जब्त समस्त सामग्री की कीमत 3 हजार 800 रूपये है। आज की कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक महेश पटेल, आरक्षक बालकृष्ण जायसवाल, नितिन सोनी सम्मिलित थे।
Comments