ठेलेगाड़ी पर गैस की टंकी और मोटरसाइकिल रखी, चूल्हा जलाकर तले पकौड़े..

बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी पर युवा कांग्रेस का अनूठा प्रदर्शन
ठेलेगाड़ी पर गैस की टंकी और मोटरसाइकिल रखी, चूल्हा जलाकर तले पकौड़े
देवास। मध्यप्रदेश में पेट्रोल 100 रूपए प्रति लीटर से ज्यादा एवं घरेलू गैस 800 रूपए से अधिक हो गई है। वहीं प्रधानमंत्री द्वारा बेरोजगार युवाओं को नौकरी के नाम पर पकौड़े तलने की सलाह देने के विरोध में युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह गौड़ के नेतृत्व में गजरा गियर चौराहे पर भगतसिंह उद्यान में प्रदर्शन किया गया।

      देश में लगातार बढ़ती महंगाई एवं बेरोजगारी के विरोध में युवा कांग्रेस के इस अनूठे प्रदर्शन में युवा कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव मनीष चौधरी ने बताया की आज क्रूड ऑयल का लगातार भाव गिरा हुआ है ऐसे में पेट्रोल जहां 30 रूपए प्रति लीटर होना चाहिए, वह 100 रूपए के पार जाना सरकार का देश की जनता से धोखा है।

       गैस की आसमान छूती कीमत और बढ़ती बेरोजगरी आज सबसे बड़ी समस्या बानी हुई है। चौधरी ने कहा कि आज के प्रदर्शन में ठेलागाड़ी पर गैस की टंकी और मोटरसाइकिल रखकर चूल्हा लकड़ी से जलाकर पकौड़ा तलना सरकार की जनविरोधी नीति को दिखाते हुए आज सांकेतिक प्रदर्शन है। युंका अध्यक्ष गौड़ ने लगातार जनता की लड़ाई के लिए आवाज बुलंद करने की बात कही।

Comments