महुआ लहान, कच्ची शराब सहित एक आरोपी पुलिस गिरफ्त में

1600 लीटर लहान लहान नष्ट कर, 95 लीटर कच्ची शराब की जब्त
देवास। पुलिस अधीक्षक के द्वारा अवैध शराब जुआ सट्टा मादक पदार्थ का व्यापार करने वाले माफियाओं के विरुद्ध चलाए जा रहा है। अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह एवं एसडीओपी प्रशांत भदौरिया सोनकच्छ के मार्गदर्शन में जिले के पीलरांवा थाना प्रभारी अमित जादौन के निर्देश में अवैध शराब बनाने वाले आरोपी के विरुद्ध कर्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना मिलते ही कुमारिया, बावडिय़ा की बड़ली के नीचे एक व्यक्ति हाथ से भट्टी से महुआ की कच्ची शराब बना रहा था। पीपलरावां थाना पुलिस द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंची जहां पर देखा कि बड़ली के नीचे आस-पास बहुत सारे ड्रम रखे हुए हैं, तथा एक व्यक्ति भट्टी के पास बैठा हुआ था जो कि पुलिस को देखकर मौके पर से खेत की तरफ भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया तथा कड़ी पूछताछ के बाद व्यक्ति ने अपना नाम राहुल पिता भगवंतीया कंजर निवासी कंजर डेरा पीपलरावां हाल मुकाम कंजर डेरा कुमारिया बनवीर का बताया।

 

 

         मौके पर कच्ची महुआ शराब बनाने की तीन भट्टी लगी हुई थी। जिसमें दो भट्टी पर महुआ शराब बनती पाई गई, आस-पास रखे ड्रामों में करीबन 1600 लीटर लहान भरा हुआ पाया गया, जिसे मौके पर नष्ट किया गया। लहान की अनुमानित किमत 10 हजार रूपए बताई गई है। वहीं तीन प्लास्टिक की केन में हाथ भट्टी की कच्ची शराब जिसमें एक कैन में 25 लीटर वह दूसरी केन में 35 लीटर व तीसरी केन में 35 लीटर कुल 95 लीटर कच्ची शराब पाई गई। जिनकी अनुमानित किमत 15 हजार रूपए बताई गई है। आरोपी के विरूद्ध पुलिस ने धारा 34(2)के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

         उक्त कार्य में पीपलरावां थाना प्रभारी अमित जादौन, चौबारा चौकी प्रभारी राकेश चौहान, चन्द्रसिंह रघुवंशी, हरीशंकर गौदार, आरक्षक विकास पटेल, आरक्षक अरविंद पटेल, आरक्षक यतीश पटेल, आरक्षक इशांस, आरक्षक राहुल पटेल का योगदान रहा।

Comments