एटीएम को गैस कटर से काटने का किया प्रयास, एटीएम के आगे का हिस्सा जलकर हुआ खाक..

दो साल पूर्व भी इसी एटीएम से हुई थी लाखों की चोरी
एटीएम की सुरक्षा भगवान भरोसे, घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद, आरोपी फरार
देवास। शहर में एटीएम काटने की वारदात फिर से सामने आई है, इससे पहले भी एटीएम को गैस कटर से काटकर चोर ले जा चुके हैं। वहीं जिले में एक वारदात तो ऐसी हुई थी की जिसमें चोर एटीएम तक उखाड़ कर ले गए थे। इसी के चलते अब मंगलवार व बुधवार की दरमियानी रात को आवास नगर मेन गेट के पास स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम मशीन को गैस कटर से काट कर चोरी करने का प्रयास किया। जिसमें एटीएम के आगे का हिस्सा जलकर खाक हो गया। चोरों ने बड़ी चालाकी से पहले तो एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे के ऊपर काला स्प्रे डाल दिया जिससे एटीएम में उनकी छवि ना दिख सके। वहीं बताया गया था की जिस स्थान पर एटीएम लगाया गया था वहां पर स्ट्रीट लाईट भी बंद थी। जिसका फायदा चोरों को मिल गया जिस पर चोर अंधेरे का लाभ उठाकर एटीएम में घुस गए थे। उल्लेखनीय है की दो वर्ष पूर्व भी इसी एटीएम से चोरों की गैंग ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था जिसमें चोर उत्तरप्रदेश से पकड़ में आए थे। वहीं इस मामले में पुलिस की और से बताया जा रहा है की पुलिस की गश्ती दल को देखकर भाग गए चोर फरार हो गए थे।

           शहर में कई ऐसे स्थानों पर एटीएम हैं जिसमें ना तो ठीक से सीसीटीवी कैमरे काम करते हैं और ना ही एटीएम की सुरक्षा के लिए गार्ड रात में दिखाई देते हैं। इन स्थानों पर एटीएम वर्तमान में पुलिस के साथ-साथ भगवान के भरोसे चल रहे हैं। इसी का फायदा उठाकर चोर वारदात को अंजाम दे जाते हैं, इसी प्रकार से मंगलवार व बुधवार की दरमियानी रात को कुछ अज्ञात चोर मक्सी रोड़ स्थित आवास नगर मेन गेट के समीप एक्सिस बैंक के एटीएम में घुसे जहां चोरों ने गैस कटर से एटीएम को काटने का प्रयास किया। इससे पहले चोरों ने एटीएम कक्ष के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे को काले रंग के स्प्रे से काला कर दिया था ताकि उनकी पहचान न हो सके। फिर भी एक सीसीटीवी कैमरे में चोरी की वारदत को अंजाम देने पहुंचे चार चोरों की छवि सामने आई है। सीसीटीवी कैमरे के फूटेज में दिखाई दे रहा है की चार चोर बाकायदा एक फोर व्हीलर में गैस कटर लेकर आए और एटीएम को काटने का तीन चोर प्रयास कर रहे है। एटीएम से चोर रूपए निकालने में सफल नहीं हो पाए लेकिन गैस कटर से एटीएम का आगे का हिस्सा जलकर खाक हो गया। जिस स्थान पर एटीएम लगा है वहां पर स्ट्रीट लाइट भी बंद पड़ी हुई थी, जिसके चलते अंधेरे का लाभ उठाकर चोर एटीएम में घुस गए। सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक शिवदयाल सिंह खुद मौके पर पहुंचे और घटना की जांच पड़ताल की। पुलिस अधीक्षक ने दावा किया कि पुलिस की गश्त देखकर चोर भाग गए।

 

आहट सुनते ही चोर भाग निकले
       आवास नगर के मुख्य गेट के पास स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम पर मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात करीब 3 बजे चार पहिया वाहन से बदमाश आए। सबसे पहले बदमाशों ने एटीएम पर लगे सीसीटीवी कैमरे पर स्प्रे किया। जिसके बाद एटीएम को गैस कटर से काटने का प्रयास किया। लेकिन इसी दौरान संभवत: एटीएम मशीन में आग लग गई। बताया जा रहा है कि बदमाशों को किसी के आने की आहट हुई और बदमाश चार पहिया वाहन लेकर भाग गए। बदमाशों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। बताया जा रहा है कि तीन बदमाश एटीएम में घुसे और एक बदमाश वाहन में बैठा था। इधर सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। सूत्रों के अनुसार बदमाश वारदात करने के बाद मक्सी की ओर भागे हैं। फिलहाल बीएनपी थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ चोरी का प्रयास सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।

दो वर्ष पूर्व भी हुई थी यहां वारदात
        बताया गया है की गत दो वर्ष पूर्व भी इसी एटीएम पर लाखों रुपए की चोरी हुई थी, जिस के आरोपी उत्तरप्रदेश से पकड़े गए थे। वहीं उस वारदात के बाद एटीएम में सुरक्षा गार्डों को ड्युटी पर तैनात किया गया था। वहीं रात में इन एटीएमों के आसपास सन्नाटा हो जाता है सुरक्षाकर्मी भी नहीं रहते हैं, ऐसे में चोर वारदात को अंजाम दे जाते हैं।
बैंकों की लापरवाही से होती वारदातें

          बड़ा सवाल यह उठता है कि इन एटीएम में सुरक्षा की कोई व्यवस्था बैंक द्वारा नहीं की जाती है। ऐसे में इस तरह की वारदातें लगातार होने की गुंजाइश रहती है। शहर भर में कई एटीएम ऐसे हैं जो बैंकों द्वारा बिना सुरक्षा के संचालित किए जा रहे हैं ऐसे में वारदात होने पर पुलिस के ऊपर लापरवाही के आरोप लगने लगते हैं जबकि एटीएम की जिम्मेदारी इन्हे संचालित करने वालों की होती है।

तीन टीमें ढूंढ रही आरोपियों को
       जानकारी के मुताबिक एटीएम काटने का प्रयास करने वालों को तीन टीमें तलाश रही है जिसमें दोपहर को को एक टीम ने सभी टोल नाकों पर सीसीटीवी फुटेज खंगाले थे। वहीं दूसरी व तीसरी टीम शाम से ही सभी स्थानों पर आरोपियों को तलाश रही थी। जिसमें बायपास मार्ग से लेकर मक्सी रोड़ तक आरोपियों को तलाशने का कार्य जारी था। इन टीमों में बीएनपी थाना प्रभारी मुकेश इजारदार, एएसआई अजय साहनी, हेडकांस्टबेल मनोज पटेल सहित अन्य लोग शामिल हैं।

Comments