अवैध सागौन सिल्ली रात्रि गश्त के दौरान पकड़ाई, लोडिंग छोड़ आरोपी मौके से फरार..
लोडिंग वाहन में 92 हजार रूपए से अधिक की 37 नग सिल्ली जब्त, जिले के खिवनी अभ्यारण वन स्टाफ ने की कार्यवाही
देवास। जिले में सागवान की लकडिय़ों का अवैध कारोबार किया जा रहा है, कई बाद वन विभाग आरोपियों को पकडऩे में सफलता हांसिल कर लेते हैं, तो कई बार आरोपी सागौन की लकड़ी को लेकर फरार हो जाते हैं। गौरतलब है की जिले में सागौन का जंगल है जहां कई लोग इस जंगल को धीरे-धीरे खत्म कर रहे हैं। अब इसी के तहत शनिवार व रविवार की मध्यरात्रि को रात्रि गश्त के दौरान सागौन की सिल्ली ले जाते हुए वन विभाग के अधिकारी ने एक टाटा मैजिक वाहन को पकड़ा है जिसके पास से 37 नग अवैध सागौन की सिल्ली जिसकी अनुमानित किमत करीब 92 हजार 6 सौ रूपए जब्त की गई है।
जिले के कन्नौद में शनिवार व रविवार की मध्य रात्रि करीब 3.30 बजे खिवनी अभ्यारण का गश्ती वाहन रात्री गस्त कर रहा था तभी भंवरा छिनपुरा रोड़ पर लोडिंग टाटा मैजिक वाहन क्रमांक एमपी 04 एलडी 2522 का पीछा कर तलाशी ली गई तो उसमें 37 नग अवैध रूप से सागौन की सिल्ली भरी पाई गई। खिवनी अभ्यारण्य कन्नौद के रेंज अधिकारी अमीचन्द अस्के व स्टाफ ने उक्त वाहन को मौके से जब्त किया। वहीं आरोपी अंधेरे का लाभ लेकर मौके से फरार हो गए। पकड़ी गई सागौन सिल्ली 37 नग 1.8 घन मीटर जिसकी कीमत 92 हजार 600 सौ रूपए बताई गई है। उक्त कार्रवाई में खिवनी अभ्यारण कन्नौद के वन परीक्षेत्र अधिकारी अमीचंद अस्के के साथ स्टाफ की अहम भूमिका रही। वन अधिकारी ने बताया की अवैध सिल्ली सहित वाहन को जप्त करने में वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
Comments