चित्रकार देव्यानी राठौर को मिला पोस्टर डिजाइन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान..

नगरीय निकाय में आयोजित हुई थी स्वच्छता आधारित पोस्टर डिजाइन प्रयोगिता
देवास। स्वच्छता अभियान में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत नगरीय निकाय में आयोजित स्वच्छता आधारित पोस्टर डिजाइन प्रतियोगिता में चित्रकार देव्यानी राठौर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जिसे उत्कृष्ट कार्य व सहयोग हेतु सम्मान पत्र नगर निगम द्वारा दिया गया।

     स्वच्छता के लिए शनिवार को सयाजी द्वार के निकट स्थित मल्हार स्मृति मंदिर में सम्मान कार्यक्रम रखा गया था। जिसमें सभी चयनित व सम्मिलित कलाकारों को पुरस्कृत व सम्मानित किया गया। वहीं चित्रकार देव्यानी राठौर को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। चित्रकार देव्यानी पिता सौंदर्य राठौर वरिष्ठ पत्रकार स्व. हिमांशु राठौर की भतीजी है।

Comments