निगम ने स्वच्छता चेम्पियन मातृशक्तियों को किया सम्मानित..

शहर की मातृ शक्तियों ने स्वच्छता में दिया उल्लेखनीय सहयोग
देवास। अपना शहर स्वच्छ रहेगा इसी संकल्प के साथ स्थानिय मल्हार स्मृति ऑडोटोरियम में स्वच्छता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। नगर निगम प्रतिवर्ष स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से प्रतियोगिता आयोजित करता है। जिसमें पूरे वर्ष की स्वच्छता गतिविधियो को शामिल करते हुये पुरस्कार तय किये जाते है। इस वर्ष इसके अतिरिक्त नुक्कड नाटक, म्युरल आर्ट, जिंगल लेखन, शार्ट फिल्म, पेंटींग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था। समारोह में प्रतियोगिताओं के चयनितो को नगर निगम आयुक्त विशालसिंह चौहान, उपायुक्त तनूजा मालवीय ने प्रतीक चिन्ह देते हुए सम्मानित किया।

     आयुक्त ने इस अवसर पर उपस्थित शहर के गणमान्यजनो सहित स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रही शासकीय, अशासकीय संस्था व वरिष्ठ नागरिको से भी अपने अनुभव एवं विचार साझा किये एवं अनेक सुझाव भी दिये। पुरस्कारो की श्रेणी में अशासकीय एवं शासकीय स्कूल, हास्पिटल, मार्केट, होटल, शासकीय कार्यालय, रहवासी संघो को सम्मानित किया गया। इसी प्रकार कोरोना महामारी में उत्कृष्ट कार्य (शवदाह) घनश्याम सिलोदिया, राजेन्द्र बाबुलाल द्वारा करने पर तथा स्वच्छता में निरंतर सफाई उत्कृष्ट कार्य के लिए सफाई मित्र रेखाबाई तथा कलाबाई को स्वच्छता चेम्पियन के रूप में सम्मनित किया गया।

एसएचजी से मातृशक्ति प्रतिभा माली, मोनिका कुशवाह को सम्मानित कर उनकी टीम को बधई दी। स्वच्छता संदेश के लिए अशासकीय शिक्षण संस्था संघ द्वारा किये गये नुक्कड नाटक का एवं जिंगल के माध्यम से स्वच्छता संदेश का प्रसारण एलईडी के माध्यम से किया गया। इस अवसर पर आयुक्त ने कहा कि शहर को लगातार तीसरी बार स्वच्छता रेंकिंग मे ओडिएफ प्लस-प्लस का दर्जा प्राप्त होने का श्रेय शहर के नागरिको एवं मातृ शक्तियो के स्वच्छता में सकारात्मक सहयोग से प्राप्त हुआ है। मातृ शक्तियो द्वारा अपने विचार व्यक्त करते हुए निगम को स्वच्छता के लिये उल्लेखनीय सहयोग देते हए देवास शहर को स्वच्छ व सुन्दर शहर बनाने में तथा गंदगी रोको अभियान में व शहर को टॉप-5 में लाने हेतु निरंतर सहयोग दिये जाने हेतु कहा गया। कार्यक्रम में सुपर मार्केट एसोसिएशन अध्यक्ष तथा पूर्व निगम अन्त्योदय समिती अध्यक्ष अर्जुन यादव, अशासकीय हास्पिटल से डॉ. पवन चिल्लोरिया, संतोष दुबे, सिक्ख समाज से दिलीपसिंह जुनेजा हरजीत सिंह खनूजा, सैयद मकसुद अली, सौरभ सचान व अन्य वरिष्ठो द्वारा स्वच्छता अभियान के संबंध में अपने विचार व्यक्त करते हुए सहयोग दिये जाने के लिए कहा। कार्यक्रम में विशेष रूप से कंसलटेंट स्वच्छ भारत मिशन के विश्वजीतसिंह उपस्थित रहे।

Comments