कोरोना टीकाकरण महाअभियान का हुआ श्री गणेश..

अमलतास अस्पताल में तमाम व्यवस्थाओं के बीच अभियान की शुरूआत हुई
देवास। सबसे बड़े अभियान कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण 16 जनवरी से प्रारंभ हो गया। अमलतास अस्पताल के पीआरओ संतोष वर्मा ने बताया कि इस अभियान के दौरान एक उत्साह का वातावरण निर्मित हुआ। सबके चहरो पर खुशी साफ झलक रही थी। मानो हम किसी जंग में जीत के बहुत करीब पहुंच गए हो। चेहरे पर खुशी मन प्रसन्न सा दिखाई दे रहा था। जिले में गाइडलाइन अनुसार ही टीकाकरण अभियान की शुरूआत हुई।

 

      अमलतास में पहला टीका अस्पताल अस्पताल की ही शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. शर्मिला मित्तल, दूसरा टीका अमलतास कालेज एवंअस्पताल के अधिष्ठता डॉ शरदचन्द्र वानखेड़े व तीसरा टीका अमलतास के डायरेक्टर देवेंद्र दुबे को लगाया गया। एडीएम प्रकाश चौहान, उपजिलाधीश त्रिलोक चंद गोड़, तहसीलदार शिवानी श्रीवास्तव, सिविल सर्जन डॉक्टर अतुल बिड़वई, डाक्टर कैलाश कल्याणी आदि उपस्थित रहे।

       टीकाकरण के लिए ब्लाक नोडल अधिकारी डाक्टर एम. के. धाकड के नेतृत्व में खंड विस्तार प्रशिक्षक विवेक वाटसन, ब्लाक कम्युनिटी मोबिलिजेर शीला यशवंत, सरोज नागर, एमपीडब्ल्यू योगेंद्र चंदेल, अनुराज मेहता एवं आपरेटर दीपक रैकवाल आदि जिला चिकित्सालय की टीम सहित अमलतास अस्पताल के सीओओ डाक्टर जगत बी रावत, डॉक्टर अंकिता तिवारी, डॉक्टर मनीष तोमर, नर्सिंग अधीक्षक मनीष शर्मा, राहुल तकवाना, सीमा दांगी, नर्सिंग स्टाफ प्रियंका गालोदिया, शबीना खान, राकेश पटेल, इलियास खान आदि स्टाफ कर्मचारी मौजूद थे।

Comments