शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन ईमानदारी के साथ करने के बावजूद मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे : चौबे

पटवारी संघ ने जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन
देवास। मप्र पटवारी संघ ने जिले के पटवारियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र चौबे के नेतृत्व में बुधवार को प्रेस वार्ता में बताया कि जिले के पटवारी शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन पूर्णत: ईमानदारी के साथ करते आ रहे है। उसके बावजूद भी जिले पटवारी कई मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे है। पटवारियों की मांग है कि जिले के 2018 में पदस्थ पटवारियों की परीविक्षा अवधि समाप्त की जाना व स्थाईकरण किया जाना शेष है। सिर्फ अनुभाग देवास के 2018 बेच के पटवारियों की परीविक्षा अवधि समाप्त करके स्थायीकरण आदेश किया गया है, जबकि अन्य अनुभागों में यह प्रक्रिया लंबित है। अन्य अनुभगों में भी 2018 बेेच के पटवारियों की परीविक्षा अवधि को समाप्त कर स्थायीकरण आदेश दिये जाये। पटवारियों को शासन की योजना अंतर्गत दिए जाने वाले मोबाईल व सीम प्रदान किए जाए। जिले में पदस्थ 5 पटवारियों को समयवान वेतनमान लगना शेष है, जो शीघ्र लगाया जाए। 9 पटवारियों को विगत कई माह से वेतन नहीं मिला है, जिससे आर्थिक स्थिति दयनीय है। शीघ्र ही वेतन भुगतान किया जाए। जिले की तहसीलों में 2018 व 2019 के महंगाई भत्तों का एरियर बकाया है, जिसे शीघ्र दिया जाए। खातेगांव के अनुविभागीय अधिकारी द्वारा हर महीने नियम विरूद्ध पटवारियों के हल्के बदले जा रहे है, जिसके कारण आईडी पटवारियों की आईडी बंद कर दी जाती है, जिससे शासन की सभी योजनाओं का कार्य रूक जाते है। पटवारियों को बार-बार हल्के बदलने से मानसिक रूप से प्रताडि़त होना पड़ता है। जिसे तुरंत रोका जाए। पीएम किसान कार्य में टैक्निकल त्रुटी होन के कारण कृषिकों के रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहे है। जिसमें शीघ्र सुधार किया जाए।

 

     सोनकच्छ की पटवारी हिमानी शर्मा का विगत दिनों ड्यूटी के दौरान वाहन दुर्घटना में मृत्यु हो गई। जिन्हें आज तक कोई वित्तीय सहायता व अनुकंपा नियुक्ति नहीं मिली है। इसके साथ ही पटावारियों ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया की मृतिका हिमानी शर्मा के परिजनों को पटवारियों ने नीजि तौर पर आर्थिक सहायता कर अब तक लगभग सवा दो लाख रूपए की सहायता भी की है। किंतु शासन स्तर पर अब तक किसी भी प्रकार से कोई मदद नहीं मिली है। वहीं संघ ने मांग की है की मृतिका के परिजनों को तुरंत वित्तीय सहायता व अनुकम्पा नियुक्ति दी जाए। प्रेस वार्ता केे बाद पटावारी संघ ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर एडीएम को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमें 13 सूत्रीय मांगों की मांग की गई है।

Comments