सब्जी खरीदने पैदल जा रहे खैरची व्यापारी की दुर्घटना में मौके पर मौत..
सब्जी खरीदने पैदल जा रहे खैरची व्यापारी की दुर्घटना में मौके पर मौत
देवास। सब्जी का खैरची व्यापार करने वाला एक व्यक्ति प्रतिदिन की भांति सुबह करीब 5 बजे सब्जी मंडी सब्जी खरीदने के लिए जा रहा था, तभी अचानक से आवास नगर गेट के सामने किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही बीएनपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जिला चिकित्सालय भेजा गया जहां मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा गया है। वहीं बीएनपी थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर अज्ञात वाहन चालक के विरूद्ध अपराध दर्ज कर लिया है।
प्रतिदिन की भांति सब्जी मण्डी से सब्जी खरीदकर खैरची व्यापार करने वाले रमेश पिता रामचन्द्र मालवीय उम्र 45 वर्ष निवासी परमार खजुरिया विजयागंज मंडी के पास हाल मुकाम जमना नगर सब्जी खरीदने के लिए शनिवार सुबह सब्जी मण्डी मक्सी रोड़ पर पैदल जा रहे थे। इसी बीच अंधगति से किसी अज्ञात वाहने ने उन्हें आवास नगर मुख्य द्वार के समीप जोरदार टक्कर मार दी जिसमें उन्हें पीठ व छाती पर गंभीर चोंटे आई जिसमें उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बताया गया है की कोई लोडिंग वाहन था जो मक्सी की और अंधगति से जा रहा था उसी दौरान दुर्घटना में उनकी मौत हो गई। वहीं परिजनों ने बताया की गत 7 दिसंबर को ही उन्होनें उनकी बड़ी लडक़ी की शादी की थी। उनकी 2 और बेटियां है जिनकी उम्र 14 व 16 वर्ष बताई गई है, साथ ही एक लडक़ा भी जिसकी उम्र करीब 15 वर्ष बताई गई है। परिजनों ने बताया की पिछले 2 वर्षों से वह परमार खजुरिया से देवास आकर सब्जी का व्यापार कर रहे थे, जिससे उनके परिवार का पालन पोषण हो रहा था। फिलहाल बीएनपी थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है, व अज्ञात वाहन चालक के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर जांच की जा रही है।
Comments