गोकरण वर्मा एंड कंपनी का शराब ठेका हुआ निरस्त, आबकारी विभाग ने 25 दुकानों का शुरू किया संचालन..

गोकरण वर्मा एंड कंपनी का शराब ठेका हुआ निरस्त, आबकारी विभाग ने 25 दुकानों का शुरू किया संचालन
देवास। शहर व जिले में शराब ठेकेदार अपना वर्चस्व स्थापित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। हांलाकि यह सब शुभ-लाभ के तहत ही होता है। लेकिन समय सीमा पर ठेकेदार के द्वारा अगर फीस जमा नहीं होती है तो उनका लायसेंस भी निरस्त करने में विभाग कोई कसर नहीं छोड़ता है। अब देवास का शराब का ठेका जो पिछले दिनों गोकरण वर्मा एंड कंपनी को दिया गया था। उसे विभाग ने निरस्त कर दिया है। विभाग ने अब नए तरीके से ठेका देने के लिए विज्ञप्ति जार कर दी है। सूत्रों का कहना है की उक्त ठेके को जवाहर जायसवाल संचालित कर रहे थे। लेकिन समय सीमा पर लायसेंस व आयकर फीस नहीं देने पर उनके ठेके को निरस्त कर दिया गया है। वहीं ठेका निरस्त होने के बाद सेल्समैनों ने कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया उनका कहना था की उन्हें ढाई माह से वेतन नहीं दिया गया है।

        शराब ठेकेदार गोकरण वर्मा एंड कंपनी का अचानक से ठेका निरस्त कर दिया गया है। जबकि उक्त ठेका पिछले ही दिनों हुआ था, सूत्रों का कहना है की उक्त ठेके को निरस्त करने का सबसे बड़ा कारण शुभ-लाभ का मामला भी रहा था जिसके चलते अधिकारियों से ठेकेदार का मामला जम नहीं पा रहा थी, वहीं लायसेंस फीस व आयकर मामले को लेकर निरस्त कर दिया गया है।

       वहीं दोपहर के बाद ठेकेदार के लोग कार्यालय पर नहीं आए तो उसके बाद शराब ठेकेदार के सेल्समेनों ने कार्यालय के बाहर आक्रोश व्यक्त किया था। सेल्समैनों का कहना था की पिछले ढाई माह स वेतन नहीं मिला जिसके चलते उनमें ठेकेदार के प्रति आक्रोश है। बताया गया है की अब नवीन ठेका 18 फरवरी से 31 मई तक के लिए होना है जिसके लिए विज्ञप्ति भी जारी कर दी गई है। शनिवार से आबकारी विभाग जिले की समस्त दुकानों को संचालन करेगा जिसमें 25 दुकानों को संचालन शुरू कर दिया गया है। पूरे जिले में 95 शराब दुकानों पर आबकारी विभाग अगले कुछ दिनों तक दुकानें संचालित करेगा। वहीं बताया गया है की इससे शराब के दाम करीब 30 फीसदी तक कम हो गए हैं।

आबकारी विभाग ने जिले की 25 दुकानों का संचालन किया शुरू
       शराब ठेकेदार गोकरण वर्मा एंड कम्पनी का लायसेंस निरस्त होने पर शनिवार से जिले की 25 शराब दुकान का संचालन आबकारी विभाग ने शुरू कर दिया है। आबकारी आयुक्त विक्रमदीप सांगर ने बताया कि शराब ठेकेदार का ठेका निरस्त कर दिया गया है। अगले 4 से 5 दिन तक आबकारी विभाग द्वारा ही शराब दुकानों का संचालन किया जाएगा। इस दौरान शराब एमएसपी रेट पर बेची जाएगी। फिलहाल जिले भर की 95 दुकानों में से करीब 25 दुकानों पर आबकारी विभाग ने शनिवार से संचालन शुरू कर दिया है। स्टाफ की मांग की गई है जिसके बाद सभी दुकानों को खोलने का प्रयास किया जाएगा। वहीं आबकारी अधिकारी विक्रम दीप सांगर के अनुसार शराब की दुकानों पर शराब एमएसपी रेट पर मिलेगी जो दुकानदार अधिक दाम पर बेचते पाया गया तो उसके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।

Comments