पुलिस ने होटल में मारा छापा, होटल मालिक सहित 26 जुआरियों को धरदबोचा..

आरोपियों के पास से 2 लाख रूपए से अधिक नगदी सहित कार, बाइक सहित 18 लाख रूपए से अधिक की सामाग्री जब्त
देवास। जिले में इन दिनों जुआरियों और सटोरियों के कारोबार बड़ी कार्रवाईयों के बाद भी फलने-फूलने लगे है। इस पर कहा जाए तो क्षेत्रीय पुलिस का खौफ इन अवैध कारोबारियों पर दिखाई ही नहीं दे रहा है। जिसके चलते कहा भी जा सकता है की कहीं न कहीं शुभ लाभ के लालच में पुलिस इन पर सख्ती से कार्रवाई नहीं कर रही है जिसके चलते जिलों में पुन: इस प्रकार से सटोरिए खुलकर व्यापार करने लगे हैं। इस प्रकार के व्यापार से कई घरों के चूल्हे भी बुझ गए लेकिन सटोरियों और जुआरियों को इस धंधे की ऐसी लत लगी है की यह धंधा करने वाले खाईवाल जमकर पैसा कमाने में लगे हैं उन पर भी पुलिस को कार्रवाई करना चाहिए। वहीं कई जिले में कई ऐसे प्रतिष्ठित लोग भी है जिनकी बड़ी-बड़ी होटलों में जुए का धंधा बड़ी तादात पर हो रहा है, जहां पुलिस के हाथ पहुंच ही नहीं पाते हैं ऐसे में कैसे कार्रवाई हो और कैसे इन जैसे आरोपियों को पकड़ा जाए यह पुलिस के लिए पैचिदा हो रहा है। अब इसी के चलते जिले के खातेगांव स्थित एक होटल पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापा मारा जहां पुलिस ने 26 जुआरियों को जुआ खेलते धरदबोचा पुलिस ने इन आरोपियों के पास से लाखों रूपए और मोबाइल, कार, दो पहिया वाहन भी जब्त किए हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

        शहर सहित जिले में पिछले ही दिनों पुलिस ने सटोरियों और जुआरियों पर बड़ी कार्रवाईयां की थी। उसके बावजूद जिले में फिर से इस प्रकार के धंधे पुन: संचालित होने लगे हैं जिस पर पुलिस की कार्यप्रणाली पर संदेह दिखने लगा है। कहा जाए तो शुभ-लाभ के लालच में पुलिस कार्रवाईयां कर आरोपियों को छोड़ देती है।

      फिलहाल पुलिस ने सोमवार की देर रात को मुखबिर की सूचना पर जिले के खातेगांव में अजनास रोड स्थित छाया होटल में दबिश दी जहां होटल मालिक किशनलाल पाठक सहित 25 जुआरियों को पुलिस ने धरदबोचा उनके पास से पुलिस ने 2 लाख 40 हजार 5 सौ रूपए नगद 25 मोबाइल फोन, 3 कार, 2 बाइक, आदि जब्त किए है। पुलिस ने बताया की आरोपियों से कुल 18 लाख 88 हजार 650 रूपए की सामाग्री जब्त की गई है।

Comments