शहर के तीन स्थानों सहित जिले में आबकारी विभाग ने की कार्रवाई

शहर में 3 व ग्रामीण में 6 प्रकरण पंजीबद्ध, 76 लीटर हाथ भट्टी शराब की जब्त कर 3 हजार से अधिक महुआ लहान किया नष्ट
देवास। आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के निर्माण, संग्रहण, परिवहन तथा विक्रय के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। कलेक्टर द्वारा ली गई मीटिंग में संवेदनशील स्थानों पर कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे। इसी कड़ी में मंगलवार को सहायक आबकारी आयुक्त विक्रम दीप सांगर के मार्गदर्शन में कंट्रोल रूम प्रभारी नागेंद्र सिंह जादौन के नेतृत्व में देवास शहर, वृत्त टोंक खुर्द एवं सोनकच्छ में कार्यवाही की गई।

        शहर के रेल्वे स्टेशन के आस-पास एवं प्रताप नगर अम्बेडकर नगर एवं हाईवे के ढाबे, होटलों को चेक किया गया जिसमें मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 के तहत 3 प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गए जिसमें 19 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, 200 लीटर महुआ लाहान बरामद किया गया। महुआ लाहन को मौके पर विधिवत नष्ट किया गया। उक्त कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक सुश्री राजकुमारी मंडलोई, प्रेम यादव आबकारी मुख्य आरक्षक राजाराम रैकवार, दीपक धुरिया आबकारी आरक्षक बाल कृष्ण जायसवाल, नितन सोनी तथा नगर सैनिकों का विशेष योगदान रहा।

चौबारा कंजर डेरा, नांदेल व टोंकखुर्द में की कार्रवाई
      आबकारी एवं चौबारा पुलिस चौकी स्टाफ द्वारा चौबारा कंजर डेरा, ग्राम नांदेल एवं टोंकखुर्द में कार्यवाही की गई जिसमें मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत 4 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए जिसमें कुल 22 लीटर अवैध हाथभट्टी मदिरा और लगभग 3400 लीटर महुआ लहान जब्त किया गया। महुआ लहान को विधिवत नष्ट किया गया।

      वृत्त टोंकखुर्द की कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक संदीप सिंह चौहान, एवं चौबारा चौकी प्रभारी राकेश चौहान एवं संबंधित स्टाफ एवं आबकारी आरक्षक गोविंद बड़ावदीया एवं सनद कुमार ओझा सम्मिलित थे। वृत्त सोनकच्छ क्षेत्र में 2 प्रकरण बनाए गए जिसमें 35 लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद की गई। उक्त कार्यवाही में सोनकच्छ वृत्त प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक डीपी सिंह, आबकारी आरक्षक दीपक टटवाडे का योगदान रहा।

Comments