वार्डो का स्वच्छता सर्वेक्षण निगम की टीम द्वारा किया जाएगा..

स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 की तैयारी..
वार्डो का स्वच्छता सर्वेक्षण निगम की टीम द्वारा किया जाएगा
देवास। स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 की तैयारी में 15 फरवरी से नगर निगम आयुक्त विशालसिंह चौहान के निर्देशन में वार्डो का स्वच्छता सर्वेक्षण निगम की टीम द्वारा किया जावेगा। जिसमें 3 दिवस में वार्डरत झोन प्रभारी, दरोगा एवं सफाई मित्र अपने-अपने कार्यो की अधिक से अधिक मात्रा मे तैयारी करेगें। जिसमें निगम टीम अपने स्तर पर वार्डो में मुख्य रूप से कचरा सगं्रहण की स्थिती, सेग्रीगेशन का स्तर साफ-सफाई, रात्रीकालीन सफाई व्यवस्था, बगीचाों का रख रखाव, शौचालयो की स्थिति, स्पॉट फाईन, यूजर चार्जेस तथा प्लास्टिक बेन पर की गई कार्यवाही के संबंध में संबंधित वार्ड प्रभारियो से जानकारी ली जावेगी तथा नालो, वाटरबॉडीज, लीटरबीन खाली करना जैसी व्यवस्थाओ का फिल्ड मुल्यांकन किया जावेगा। आयुक्त ने यह भी बताया कि इन सभी कार्यो के संबंध में नागरिको से फीड बेक भी लिया जावेगा। इसी संबंध मे ट्रेंचिग ग्राउंड पर प्रोसेसिंग व्यवस्था का भी निरीक्षण किया जावेगा। इसी के तहत आयुक्त द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारी में संबंधित अधिकारीयों, कर्मचारीयों को आगामी 3 दिवस में स्वच्छ सर्वेक्षण अनुसार व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये।

Comments