दो दिन पूर्व चोरी हुई बाइक को अलकापुरी में वाहन चैकिंग के दौरान जब्त किया, एक आरोपी गिरफ्तार..
दो दिन पूर्व चोरी हुई बाइक को अलकापुरी में वाहन चैकिंग के दौरान जब्त किया, एक आरोपी गिरफ्तार
देवास। पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगदीश डाबर तथा नगर पुलिस अधीक्षक विवेक सिहं चौहान के मार्गदर्शन एंव थाना प्रभारी सिविल लाईन संजयसिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को थाना सिविल लाईन क्षेत्रान्तर्गत अलकापुरी विजय नगर में वाहन चैकिंग के दौरान आरोपी राजेन्द्रसिंह पिता नारायण सिंह सिसोदिया जाति राजपूत उम्र 28 साल निवासी ग्राम सारोला थाना बीएनपी के कब्जे से चोरी की सीबी शाईन मोटर सायकल रजि.नंबर एमपी 41.एमक्यू 9849 जिसकी अनुमानित किमत 62 हजार रुपये की जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। उक्त वाहन दो दिनों पूर्व 17 फरवरी को इलाहाबाद बैंक के सामने रामनगर चौराहा एबी रोड़ से चोरी गया था। जिस पर थाना सिविल लाईन देवास पर अपराध क्रमांक 97/21 धारा 379 भादवि का कायम है। वाहन चोर राजेन्द्रसिंह सिसोदिया से अन्य चोरी की मोटर सायकलो के सबंध में पूछताछ की जा रही है। उक्त कार्यवाही उ.नि एसआर कनारे, प्रआर 44 विमल व्यास, प्रआर 39, संतोष, आर 14 विनय, आर 460 राजेश, आर 349 नवीन देथलिया, आर 804 धर्मवीरसिंह, आर 352 रवि पटेल की भूमिका एवं योगदान सराहनीय रहा।
Comments