सीधी बस हादसे के बाद से परिवहन विभाग कर रहा लगातार कार्रवाई..

परिवहन विभाग ने सात दिनों में 2 लाख रूपयों से अधिक की चालानी कार्रवाई
देवास। परिवहन विभाग की और से इन दिनों लगातार कार्रवाई की जा रही है। पिछले दिनों सिधी में बस हादसे के बाद से परिवहन विभाग लगातार बसों की चेकिंग कर रहा है। जिसमें त्रुटी पाए जाने पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है। इसी के चलते पिछले छह दिनों में परिवहन विभाग ने दो लाख रूपयों से अधिक की कार्रवाई की है। वहीं अब तक 12 बसों के फिटनेस भी निरस्त किए गए हैै। बसों में यात्रियों को क्षमता से अधिक बैठाए जाने की शिकायत अभी भी मिल रही है। जिस पर परिवहन विभाग सर्तकता से कार्रवाई कर रहा है, लेकिन कहीं-कहीं पर कार्रवाई की सूचना बस चालकों को मिल जाती है तो वह बचते-बचाते जैसे-तैसे निकल जाते हैं। हांलाकि जब से परिवहन विभाग ने कार्रवाई करना शुरू की है तब से अब तक बस चालक सुव्यवस्थित रूप से बस का संचालन कर रहे हैं। फिर भी अन्य जिलों से आ रही बसों में त्रुटी मिल ही जाती है। वैसे पिछले दिनों से उज्जैन-देवास मार्ग पर कुछ बस संचालक क्षमता से अधिक यात्री बैठाकर ले जा रहे हैं जिसकी शिकायत परिवहन अधिकारी को मिली है जिस पर उन्होनें बताया की कार्रवाई की जाएगी क्षमता से अधिक यात्रियों को बैठाए जाने पर हादसे होते हैं जिस पर परिवहन विभाग लगातार अपना ध्यान बनाए रख्रे हुए है।

 

 

         सीधी बस हादसे के बाद से परिवहन विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है। किसी भी प्रकार से कोई हादसा बस चालकों की वजह से न हो इसका ध्यान भी परिवहन विभाग रख रहा है। बसों में क्षमता से अधिक यात्री ने बैठे, बसों का फिटनेस, बसो में फायर व अन्य उपयोगी चीजें होना अनिवार्य हे इसका विशेष रूप से ध्यान रखा जा रहा है। जिन बसों में यह सभी नहीं मिल पा रहे हैं उन पर तत्काल कार्रवाई की जा रही है।

 

 

     परिवहन अधिकारी जया वसावा ने बताया की यात्री परिवहन पर विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा है। खासकर बायपास मार्गों पर बसों की जांच भी की जा रही है उनके दस्तावेजों को भी देखा जा रहा है। इसी के चलते गत 17 फरवरी से लेकर 23 फरवरी तक करीब दो लाख 6 हजार रूपयों के चालान भी बनाए गए है। साथ ही अब तक 12 बसों के फिटनेस भी निरस्त किए गए हैं। उन्होनें बताया की मंगलवार को स्थानीय भोपाल बायपास पर 13 हजार रूपयों के चालान बनाए गए थे।

Comments