शहरी विकास के क्रियान्वयन बिंदुओं को लेकर कलेक्टर ने समीक्षा बैठक ली..

शहरी विकास के क्रियान्वयन बिंदुओं को लेकर कलेक्टर ने समीक्षा बैठक ली
देवास। कलेक्टर व नगर निगम प्रशासक चन्द्रमौली शुक्ला द्वारा नगर निगम आयुक्त व देवास विकास प्राधिकरण सीईओ विशालसिंह चौहान की उपस्थिती में शहर में नगर निगम व विकास प्राधिकरण द्वारा बडे प्रोजक्ट पर विकास कार्य आरंभ किया जाना है। शहरी विकास कार्य मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने पिछले दिनों देवास आगमन पर स्वीकृत किये है। वहीं जो पूर्व से स्वीकृत है, उनके क्रियान्वयन बिन्दु पर कलेक्टर द्वारा आहूत बैठक में प्रोजेक्टो एवं किये जाने वाले विकास कार्यो पर संबंधित विभाग प्रमुखो से चर्चा की। चर्चा के दौरान देवास विकास योजनांतर्गत इन्दौर रोड़ पर देवास निवेश क्षेत्र विकास प्रबंधन योजना के क्रियान्वयन में लगभग 718.69 हेक्टेयर में लेण्ड पुलिंग के आधार पर कार्य क्रियान्वित पर एसईएमपी ईडीसी से चर्चा करते हुए इस संबंध में दिशा निर्देश दिये। पटेटो क्लस्टर के रूप में सिर्सोदा औद्योगिक क्षेत्र को लगभग 4.95.600 वर्ग मीटर क्षेत्र में विकसित किये जाने के लिए उद्यानिकी विभाग एमपीआईडीसी सहायक संचालक से की जा रही कार्यवाही पर चर्चा कर निर्देशित करते हए कार्यवाही से अवगत कराने के लिए कहा गया। उत्पादो, उद्योगो हेतु पूर्व से संचालित लेदर इन्क्यूबेशन सेंटर के स्थान पर इस सेंटर को पुन: जिवीत करने के लिए कृषि आधारित इन्क्यूबेशन सेंटर की स्थापना के संबंध में की गई कार्यवाही पर चर्चा कर एसईएमपीआईडीसी से जानकारी प्राप्त की गई। देवास पूर्नघनत्वीकरण योजना के अन्तर्गत स्वीकृत प्रस्ताव पर चर्चा एवं ऑडिटोरियम निर्माण हेतु ईईडीडीए से की गई कार्यवाही से अवगत कराने हेतु कहा। स्वीकृत योजना में जन सुविधा स्वास्थ्य लाभ हेतु एमजी अस्पताल में आंत्रिक एवं बाह्य कार्य किये जाने की समीक्षा की। जल संवर्धन हेतु देवास के 8 तालाबो पर संवर्धन एवं विकास कार्य पर की गई कार्यवाही पर एसी नगर निगम से चर्चा कर जानकारी प्राप्त कर दिशा निर्देश दिये। कलेक्टर द्वारा पीएमएवाय अन्तर्गत बने भवनो पर फोकस करते हुये विधुत कनेक्शन अतिशीघ्र दिये जाने हेतु ईईएमपीबी को सख्त निर्देश दिये। केन्द्रीय सडक़ निधी पर चर्चा करते हुये संबंधित अधिकारी को शेष राशि का उपयोग शासन स्वीकृति अनुसार विकास कार्यो मे करने हेतु निर्देश दिये। इसी प्रकार मीनी सुपर कारिडोर पर कलेक्टर द्वारा संबंधित अधिकारियो से चर्चा कर कारिडोर निर्माण में आ रही भूमि पर खसरा आदि का कार्य पूर्ण कर व्यपारियों तक प्रचार प्रसार करने हेतु ईईडीडीए को निर्देशित किया साथ ही देवास शहर एबी रोड पर अविवादित स्थानों पर फ्लाय ब्रिज का कार्य प्रारंभ करने के लिये ईई ब्रिज उज्जैन को निर्देशित करते हुए प्रारंभिक कार्यवाही से अवगत कराने के लिए कहा गया। इस दौरान बैठक में किये जाने वाले कार्यो से संबंधित विभाग प्रमुखो सहित अधिकारी उपस्थित रहे।

Comments