जब समस्या पैर पसारे खड़ी थी तब कहां थे जनप्रतिनिधि....? एकाएक चुनाव के चलते याद आ गई वार्डवासियों की..

सडक़ बनाने के लिए पीडब्ल्यूडी अधिकारियो को भेंट किए फूल
(अमित व्यास)
देवास। आगामी कुछ माह में नगरीय निकाय चुनाव होना है जिसके लिए राजनीतिक दलों के नेता अपने-अपने वार्डों में रहवासियों की समस्याओं से अवगत भी हो रहे हैं साथ ही उनकी समस्या का हल निकालने का प्रयास भी कर रहे हंै। यहां पर बड़ा सवाल यह है की जिन वार्डों में पिछले कुछ वर्षो से जनसमस्या बनी हुई थी उस दौरान यह नेता कहां थे, जो अब नगरीय निकाय चुनाव के नजदीक आते ही जनसमस्या को लेकर अपनी उपस्थिति दर्शा रहे हैं। वहीं शहर के कई ऐसे वार्ड हंै जहां पर अभी भी हालत दयनीय है और क्षेत्रीय लोग भी चुनाव को इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं ताकि आने वाले जनप्रतिनिधियों को बता सके की उनके पूर्व पार्षदों की वजह से क्षेत्र में कोई कार्य अब तक नहीं हुआ है। फिलहाल तो एक नेता ने चुनाव के नजदीक आते ही वार्डवासियों के लिए बनी सडक़ की समस्या के निराकरण के लिए सामने आए हैं जबकि वर्षों से समस्या जस की तस थी जबकि यह नेता तो उसी क्षेत्र में निवासरत है जिन्हें इससे पहले यह तस्वीर नहीं दिखी थी।

           नगरीय निकाय चुनाव को लेकर पार्षद का चुनाव लडऩे वाले नेता भी उनके वार्डों में सक्रिय हो गए हैं। जबकि इससे पहले जब समस्या बड़ी हुई थी तब कोई भी पार्षद के दावेदार सामने नहीं आए थे। चुनाव के नजदीक आते ही एकाएक दावेदारों को लगा की जनसमस्या को जैसे-तैसे खत्म कर वार्डवासियों के मन में जगह स्थापित कर लेंगे। इसीके चलते विगत 3-4 वर्षो से वार्ड क्रमांक 37 बड़ा बाजार इस क्षेत्र के बारे में कहा जाए तो पुराना देवास शहर कहा जा सकता है। यहां पर सीवरेज लाइन की खुदाई जब से शुरू हुई थी तब से लेकर अब तक सडक़ खुदी हुई है। जिसका न तो वर्तमान भाजपा सरकार ने कोई हल निकाला था न ही उन कांग्रेसी नेताओं ने कुछ विचार किया था जिन्होनें सीवरेज मामले को लेकर न्यायालय तक दरवाजा खटखटाया था। उन्हीं कांग्रेसी नेताओं में एक ऐसे नेता जो उसी वार्ड में निवासरत है उन्हें इस मार्ग की कभी याद नहीं आई जो अब चुनाव के नजदीक आने के बाद आ गई।

 

गांधीवादी तरीका अपनाया
         विगत 3-4 वर्षो से वार्ड क्रं. 37 स्थित बड़ा बाजार मुख्य मार्ग का निर्माण अधूरा पड़ा है। इस संबंध में पूर्व पार्षद संजय कहार के द्वारा वार्डवासियों को साथ लेकर संबंधित पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों से मिलकर गांधीवादी तरीके से फूल भेंट करके समस्या से अवगत कराया तथा बताया कि हम पूर्व में भी कई बार ज्ञापन दे चुके है लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकला। कहार ने कहा कि हम 8 दिन तक लगातार अधिकारियों को गांधीवादी तरीके से फूल भेंट करके समस्या की तरफ ध्यान आकृष्ट करवाएंगे, फिर भी समस्या का हल नहीं निकला तो जनता की मांग के लिए उग्र आंदोलन करेंगे, जिसकी जवाबदारी संबंधित विभाग के अधिकारियों की रहेगी।

Comments