एपेक्स हॉस्पिटल के समीप कटे आठ प्लाट को लेकर क्षेत्रवासी आए सामने..
रहवासियों का कहना : नाला छोटा या बंद हुआ तो घरों में घुसेगा पानी
देवास। एपेक्स हॉस्पिटल के समीप नाले के समीप प्लाट को लेकर अब लगातार नए पैंच सामने आ रहे हैं। वहीं इन मामलों को लेकर जिला प्रशासन से लेकर सीमांकन करने वाले अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं। जबकि इस मामले को लेकर क्षेत्र के लोगों का कहना है की रेखा जैन और उनके पुत्र के द्वारा प्लाट क्रमांक 13 से लेकर 18 तक आम रहवासियों के प्लाट लक्ष्मण नगर में रोड़ पर है। वहां पर नाले को परिवर्तित कर नया स्वरूप दिया जा रहा है।
जिसको लेकर क्षेत्र के लोगों का कहना है की पुराने नाले को जिला प्रशासन के द्वारा बंद किया जा रहा है। वहीं क्षेत्रीय लोगों का आरोप है की टीएनसी नक्शे के मुताबिक रेखा जैन के जो प्लाट है उसमें नाले के ऊपर लैण्ड है, पूर्व में रेखा जैन के आवेदन पर प्लाट को लेकर जो नप्ती की गई थी, उसमें स्पष्ट तौर पर उल्लेख है की महिला के प्लाट सर्विस रोड़ पर जा चुके हैं। फिर भी महिला नाले को बंद कर अपने प्लाट निकालना चाह रही है।
जबकि नाला बंद होने से कालानी बाग, लक्ष्मण नगर, जवाहर नगर, प्रेम नगर पार्ट-1, वारसी नगर बालगढ़ रोड़ तक पानी फैल सकता है। बताया गया है की पूर्व में भी नाला बंद होने बाढ़ जैसे हालात बन चुके थे, जिसमें बीमा हॉस्पिटल का रिकार्ड भी नष्ट हो गया था। वहीं बताया गया है की नाले का स्वरूप बदलता है या छोटा किया जाता है तो नाले का बहाव कम होगा जिससे बारिश के दौरान लोगों के घरों में पानी भर सकता है। क्षेत्र के लोगों का इस मामले को लेकर कहना है की नाला साफ किया जाए, नाला जिस स्थिति में है उसी स्थिति में उसे चालू किया जाए।
Comments