ऑनलाइन उत्कृष्ट फोटोग्राफी के लिए जितेन्द्र शर्मा छायाचित्र पुरस्कार के लिए हुए चयनित..

ऑनलाइन उत्कृष्ट फोटोग्राफी के लिए जितेन्द्र शर्मा छायाचित्र पुरस्कार के लिए हुए चयनित
देवास। उत्कृष्ट फोटोग्राफी में प्रदेशस्तरीय पुरस्कार से मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा सम्मानित नगर के होनहार युवा फोटोग्राफर जितेंद्र शर्मा ने कला के क्षेत्र में निरन्तर शहर का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरान्वित किया है। राज्य ललित कला अकादमी लखनुऊ उप्र द्वारा आयोजित कोरोना के योद्धा, अखिल भारतीय ऑनलाइन फोटोग्राफ प्रदर्शनी में प्रेषित प्रविष्टि में से कोरोना योद्धा-4 विषयक छायाचित्र को उत्कृष्ट छायाचित्र पुरस्कार हेतु चयनित किया गया है।

       अकादमी द्वारा श्री शर्मा को पुरस्कार के तौर पर 20 हजार रूपए की राशि दी जाएगी। आगामी दिनों में अकादमी द्वारा पुरस्कार व सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा जिसकी सूचना ऑनलाइन दी जाएगी। उत्कृष्ट फोटोग्राफ के लिए चयनित होने पर वरिष्ठ फोटोग्राफर सुनील गुप्ता मनीष भटनागर, मुकेश देवतवाल, पप्पू शर्मा, शेलेन्द्र गोड़, राजेन्द्र जायसवाल, मालवा फोटोग्राफी सोसायटी, देवास फोटोग्राफी एसोसिएशन एवं इष्ट मित्रों द्वारा शुभकामनाएं व बधाई दी गई।

Comments