लाटरी का झांसा देने वालों ने व्हाट्सएप किया हैक, पुलिस अधीक्षक से की शिकायत..

लाटरी का झांसा देने वालों ने व्हाट्सएप किया हैक, पुलिस अधीक्षक से की शिकायत
देवास। चन्द्रशेखर आजाद नगर मल्टी चाणक्यपुरी निवासी आसिफ खान पिता युसूफ खान का मोबाईल नम्बर, वाट्सअप हैक कर लिया गया। फरियादी ने एसपी डॉ. शिवदयालसिंह से शिकायत करते हुए कार्यवाही करने की मांग की है। एसपी से शिकायत करते हुए आसिफ खान ने बताया कि उसके मोबाईल नंबर पर 1 फरवरी को अन्य मोबाईल नंबर से फोन आया, जिसमें कहा गया कि आपकी 25 लाख रूपयों की लॉटरी लगी है। इस प्रकार का काल आने के बाद मेरे द्वारा अपने पड़ोस में रहने वाली सीमा सेन के मोबाईल नंबर से उक्त अन्य मोबाईल नंबर पर वीडियो कॉलिंग के माध्यम से पुछताछ की गई। मेरे द्वारा संबंधित को लॉटरी लेने से मना कर दिया। जिसके बाद एक लिंक अन्य मोबाईल नंबर से आई तो मेरे द्वारा लिंक खोलने पर एक एप डाउनलोड हो गया, मेरा वाट्सअप नंबर बंद हो गया। उसके बाद से मेरा वाट्सअप नंबर उपयोग में नहीं आ रहा है। मोबाईल वाट्सअप नंबर उपयोग नहीं किये जाने पर मेरे द्वारा अन्य मोबाईल नंबर पर फोन लगाकर पता करते हुए कहा गया कि तुमने मेरा वाट्सअप नंबर पर क्या कर दिया है। उक्त मोबाईल नंबर के उपयोगकर्ता के द्वारा कहा गया कि तुम्हारा मोबाईल नंबर हैक कर लिया है। तुम से जो बने कर लेना मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकते हो। फरियादी आसिफ ने एसपी को लाटरी का झांसा देने वाले संबंधित व्यक्ति का मोबाईल नंबर 88229-50045 देते हुए धोखाधड़ी व मोबाईल हैक का प्रकरण दर्ज करने की मांग की है।

Comments