कोरोना वारियर्स के रूप में मिसाल पेश कर रहा नेहरू युवा केंद्र संगठन

बीमारी से डरें टीके से नहीं केंद्र के वॉलंटियर्स घर-घर जाकर लोगों को टीके के प्रति कर रहे जागरूक
देवास। युवा मामले एवं खेल मंत्रालय के अधीन कार्यरत नेहरू युवा केंद्र संगठन अपने वॉलंटियर्स व युवा मंडलों के अनेकों सदस्यों के माध्यम से कोरोना वायरस की रोकथाम एवं बचाव के साथ अब टीकाकरण को लेकर आमजन को जागरूक करने कि मुहिम चला रहा है। टीकाकरण को लेकर समाज में जागरूकता बढ़ाने एवं ग्रामीण क्षेत्रों में निरंतर लोगों के बीच सही जानकारी पंहुचे इसको लेकर जिला युवा समन्वयक अरविन्द श्रीधर के मार्गदर्शन में जिले के गांवों में युवा व महिला मंडलों द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर नारा लेखन (वॉल राइटिंग) कर हर घर जाकर कोरोना टीकाकरण के भ्रम को दूर करने के लिए जनसामान्य को जागरूक बनाने और मास्क एवं सेनीटाइजर के उपयोग की अपील को लेकर प्रशासन के साथ मिलकर अभियान में सहयोग कर रहे हैं। जिले के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के विकासखंड कन्नौद की एन वाई वी रचना पेठारी युवा एवं महिला मंडलों के साथ मिलकर ग्रामीणों तक सही जानकारी पहुंचाने में निरंतर लगी हुई है। यूथ क्लब अध्यक्ष व सोशल एक्टिविस्ट रूपराम पेठारी बताते हैं कि वैक्सीन को लेकर कुछ लोग तरह-तरह की बातें फैला रहे हैं। इसमें कोई सच्चाई नहीं है, वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। इसके कोई दुष्प्रभाव नहीं है। सभी लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए आगे आकर तैयार रहना चाहिए। तभी हम कोरोना को मात दे सकते हैं। केंद्र के लेखापाल अनिल जैन ने कहा कि हालांकि फिलहाल आमजन के लिए टीकाकरण की शुरुआत नहीं हुई है, लेकिन हम सभी लोगों को पहले ही टीकाकरण के लिए तैयार रहने व किसी अफवाह और भ्रांतियों पर विश्वास नहीं करने की अपील कर रहे हैं। समाजसेवी जनपद प्रतिनिधि जगदीश गोरसिया ने कहा कि पहले चरण में हेल्थ वर्कर दूसरे फेज में फ्रंटलाइन वर्कर (पुलिस निगम और जिला प्रशासन के मुलाजिम) तीसरे फेज में 60 साल से ज्यादा के विभिन्न बीमारियों से पीडि़त (को-मार्बिड) और अंतिम फेज में 50 साल से कम के को-मार्बिड कंडीशन वाले लोग कवर होंगे।

 

लॉकडाउन से लगाकर अब तक कोरोना वारियर्स की भूमिका निभा रहा संगठन
          जिला अधिकारी अरविंद श्रीधर बताते हैं कि महामारी के दौर में संगठन के युवा वॉलंटियर्स ने फील्ड में निरंतर सेवा कार्य किए हैं, जिसमें मुख्य रुप से कोरोना जागरूकता व बचाव, मास्क साबुन, सैनिटाइजर वितरण, आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करवाना, आयुष विभाग का काढ़ा वितरण, कोविड जांच में प्रशासन के साथ सर्वे व कुछ युवा मंडलों ने जरूरतमंद लोगों तक राशन वितरण कर प्रशासन के साथ मास्क व सैनिटाइजर की आपूर्ति में जोरदार सहयोग किया है। डब्ल्यूएचओ का अनुमान है कि संक्रमण को रोकने के लिए कम से कम 65 से 70 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन लगानी होगी, जिसका मतलब है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित करना होगा।

Comments