सुपर मार्केट बना बना जुआरियों और नशेडिय़ों का अड्डा, व्यापारियों ने कोतवाली थाने पर दिया आवेदन..

सुपर मार्केट बना बना जुआरियों और नशेडिय़ों का अड्डा, व्यापारियों ने कोतवाली थाने पर दिया आवेदन
देवास। शहर में पुलिस जुआ और सट्टे पर अंकुश लगाने का पूरजोर प्रयास कर रही है, लेकिन लगता है पूरे शहरभर में जुआरियों एवं नशेडियों में पुलिस का खौफ नहीं है। पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी जुआ सट्टे और आदि पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। शहर के बीच बाजार में स्थित सुपर मार्केट के व्यापारी आसामाजिक तत्वों की हरकतो से परेशान है। दिन प्रतिदिन मार्केट में अवैध गतिविधियां बड़ती जा रही है। उक्त गतिविधयों पर रोक लगाने को लेकर व्यापारिक सामाजिक कल्याण समिति के समस्त व्यापारी सिटी कोतवाली थाना पहुंचे और थाना प्रभारी के नाम आवेदन दिया। समिति अध्यक्ष अर्जुन यादव ने बताया कि सुपर मार्केट मेंं बाहरी तत्व, नशेड़ी, आवारा तत्व, गुण्डा करने वालों पर रोक लगाई जाए एवं कार्यवाही की जायें। मार्केट के एकांत एरिये तलघर में पुलिस की निगरानी से बचते हुए आसपास के आसामाजिक तत्वों का प्रतिदिन रात 9 बजे बाद से जमघट लगने लगता है जो देर रात्रि तक लगा रहता है।

         ये आसामाजिक तत्वा रात में दुकानों के सामने ताप जलाकर जुआ तथा नशा करते है। मार्केट में अधिकांश कपड़े की दुकाने है। यदि ताप की चिंगारी किसी दुकान में पहुंच जाए तो बड़ी घटना हो सकती है। ये लोग दुकानों के आसपास जमावड़ा कर थूककर, पेशाब एवं कचरा करके गंदगी फैलाते है, जिससे व्यापारियों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है और गंदगी के कारण दुकान की ग्राहकी प्रभावित होती है। कई आसामजिक तत्व ऐसे है जो दिनभर पूरे मार्केट में घूमते रहते है और नशा खोरी, गाली-गलौच, महिलाओं को देखकर जोर-जोर से अशोभनीय भाषा में शोरगुल करते है। समिति के प्रदीप माली, शाबाश शेख, पंकज पटेल, हनीफ शेख सहित अन्य व्यापारियों ने थाना प्रभारी से अपील की है कि मार्केट में रोज रात्रि को पुलिस की गश्त की जाए एवं भैरू महाराज मंदिर के पास बनी पुलिस चौकी में 24 घंटे पुलिसकर्मी तैनात किए जाए, जिससे उपरोक्त कृत्यों पर लगाम लग सके।

Comments