आबकारी विभाग ने तीन स्थानों पर दी दबिश, केलोद में आरोपी मौके से फरार, 11 प्रकरण किए पंजीबद्ध..
टीम ने आरोपी के घर से 2 लाख रूपए से अधिक की अवैध शराब की जब्त
देवास। अवैध मदिरा के निर्माण संग्रहण परिवहन तथा विक्रय के विरुद्ध आबकारी विभाग के द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला द्वारा संवेदनशील स्थानों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। इसी कड़ी में सोमवार को सहायक आबकारी आयुक्त विक्रम दीप सांगर के मार्गदर्शन में कंट्रोल रूम प्रभारी नागेंद्र सिंह जादौन के नेतृत्व में आबकारी वृत देवास ए एवं बी में संयुक्त कार्रवाई प्रात: कालीन ग्राम सिया, बरोठा, केलोद में की गई।
जहां अवैध मदिरा के निर्माण के अड्डों पर दबिश दी गई इसमें बड़ी मात्रा में हाथ भट्टी मदिरा लाहन एवं चालू भट्टीया बरामद की गई। ग्राम केलोद में आरोपी श्याम पिता रणछोड़ चौधरी के निवास से 13 पेटी देशी मदिरा प्लेन, 2 पेटी विदेशी मदिरा व्हिस्की बरामद की गई। आरोपी के विरूद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी श्याम चौधरी आबकारी टीम को दूर से देखकर मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश जारी है।
उक्त कार्यवाही में मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 के तहत कुल 11 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। जिसमें 134.28 बल्क लीटर देशी/विदेशी मदिरा, 55 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 2500 लीटर महुआ लाहन बरामद कर मौके पर विधिवत नष्ट किया गया। उक्त कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक निधि शर्मा, राजकुमारी मंडलोई, डीपी सिंह, प्रेम यादव आबकारी मुख्य आरक्षक दीपक धुरिया, राजाराम रैकवार आबकारी आरक्षक बालकृष्ण जायसवाल, नितिन सोनी, सनत ओझा, दीपक तटवादे, विकास गोतम का विशेष योगदान रहा।
Comments