विधायक गायत्री राजे पवार ने कोविड-19 का लगवाया टीका..
टीका पूर्ण रूप से सुरक्षित है, नागरिक अपनी बारी आने पर टीका लगवाये : विधायक
देवास। क्षेत्रीय विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार ने जिला चिकित्साल में कोविड-19 वैक्सीनेशन करवाया। उन्होंने आमजन से भी आह्वान किया कि कोविड-19 का टीका पूर्ण रूप से सुरक्षित है। जिले के सभी नागरिक अपनी बारी आने पर टीका लगवाये। जिले में 60 वर्ष से अधिक आयु एवं 45 से 59 वर्ष के ऐसे व्यक्ति जो किसी बीमारी से ग्रस्त हो वे जिला चिकित्सालय देवास एवं टीकाकरण केंद्रों पर पहुंचकर कोविड-19 का टीकाकरण कराए और प्राप्त दिशा निर्देशों का पालन करें। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग एवं चिकित्सकों द्वारा जारी कोरोना वायरस के संक्रमण संबंधित दिशा निर्देशों का पालन करें। यह टीका नि:शुल्क लगाया जा रहा है।
Comments