समस्त करों के भुगतान की आज अंतिम तिथि, रात्रि 9.30 बजे तक काउंटर रहेंगे चालू..
समस्त करों के भुगतान की आज अंतिम तिथि, रात्रि 9.30 बजे तक काउंटर रहेंगे चालू
देवास। नगर निगम में समस्त करों के भुगतान करने की अंतिम तिथि आज ही है। निगमायुक्त विशालसिंह चौहान ने बताया की वित्तीय वर्ष 2021 में अपने संपत्ति कर जलकर व अन्य निगम संबंधी कर जमा करने की अंतिम तिथि आज 31 मार्च है जिसको लेकर निगम संबंधित समस्त करों का भुगतान एवं बकाया करों का भुगतान आज 31 निगम कार्यालय अथवा जोन कार्यालय में आकर करदाता जमा कर सकते हैं। निगम कार्यालय एवं जोन कार्यालय में करों का भुगतान करने के लिए रात्रि 9.30 बजे तक काउंटर चालू रहेंगे। निगमायुक्त ने समस्त करदाताओं से अपील है अपने बकाया एवं चालू वित्त वर्ष का कर जमा करें तथा निगम द्वारा आयोजित इनामी योजना का लाभ लें व करो पर लगने वाले अधिभार से बचें।
Comments