आबकारी व पुलिस विभाग की टीम ने में हाटपिपलिया क्षेत्र में की संयुक्त कार्रवाई..

8 प्रकरण किए पंजीबद्ध, 4 लाख रूपए से अधिक की शराब जब्त, आरोपी सहित एक बाइक बरामद
देवास। कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल सिंह के निर्देश पर आबकारी, राजस्व एवं हाटपिपल्या पुलिस की संयुक्त कार्यवाही सहायक आबकारी आयुक्त विक्रमदीप सिंह सांगर के मार्गदर्शन में देशी, विदेशी मदिरा एवं हाथ भट्टी मदिरा का अवैध रुप से निर्माण कर विक्रय कर रहे हैं लोगों के विरुद्ध कंट्रोल रूम प्रभारी आरपी दुबे व सहायक जिला आबकारी अधिकारी नागेन्द्र सिंह जादौन के नेतृत्व में आबकारी वृत-बगली ब के ग्राम धानीघाटी क्षेत्र के जंगल और नाले किनारे विधिवत तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान भारी मात्रा में लाहन और हाथ भट्टी मदिरा देशी विदेशी मदिरा जब्त की गई।

       मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क के तहत 8 प्रकरण कायम किए उक्त प्रकरण में 60 लीटर हाथ भट्टी मदिरा व 8200 किलो महुआ लाहन तथा 16 केन बियर 153 पाव देशी मदिरा प्लेन पाव जब्त किया। मदिरा व लाहन का बाजार मूल्य 4 लाख 36 हजार रुपए है। लाहन को विधिवत मौके पर नष्ट किया। वृत्त देवास (ब) में रात्रि गश्त के दौरान बरोठा क्षेत्र में 3 पेटी देशी मदिरा प्लेन का परिवहन करते बुधवार व गुरूवार की दरमियानी रात्रि को एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया, वहीं आरोपी के पास से एक नई बाइक बगैर नंबर की भी जब्त की गई है।

     उक्त कार्यवाही में राजस्व विभाग से तहसीलदार, नायब तहसीलदार, हाटपिपलया थाना प्रभारी पंकज द्विवेदी, आबकारी उपनिरीक्षक डीपी सिंह, प्रेम यादव, राजकुमारी मंडलोई, विजय कुचेरिया, दिनेश भार्गव, उमेश स्वर्णकार, निधि शर्मा, थाना हाटपिपल्या एवं नेवरी चौकी से उपनिरीक्षक लीला सोलंकी, राधेश्याम दंगी, एसएस मीणा, रामचरण पोरवाल तथा आबकारी स्टाफ, थाना हाटपिपल्या पुलिस स्टाफ, नगर सैनिक का विशेष योगदान रहा।

Comments