युवा कांग्रेस की मासिक बैठक भोपाल में संपन्न..

युवा कांग्रेस की मासिक बैठक भोपाल में संपन्न
देवास। आज भोपाल में युवा कांग्रेस की मासिक बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में सभी जिले के प्रभारी के काम का मूल्यांकन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश सचिव विश्वजीत सिंह चौहान ने अपने प्रभार क्षेत्र बुराहनपुर की बात रखी।

    बैठक में मप्र युवा कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत भूरिया, राष्ट्रीय सचिव व मप्र प्रभारी इशिता सेढ़ा, शेषनारायण ओझा, अंकित डेढ़ा, मप्र युवा कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष विवेक त्रिपाठी एवं मप्र कांग्रेस द्वारा नियुक्त युवा कांग्रेस के प्रभारी महेंद्रसिंह चौहान ने मार्गदर्शन दिया।

Comments