कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के इस्तीफे के दिन को मनाया लोकतंत्र सम्मान दिवस...

35-35 करोड़ में विधायक बिके हैं और सिंधिया ने 400 करोड़ रुपए लिए हैं
इस देश में सबसे बड़ा भूमाफिया अगर कोई है तो वो ज्योतिरादित्य सिंधिया है : सज्जनसिंह वर्मा
देवास। गत वर्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सरकार के पतन के बाद 20 मार्च को इस्तीफा दिया था। जिसको लेकर शनिवार को पूरे प्रदेश में कांग्रेस ने इस दिन को लोकतंत्र की हत्या के रूप में मनाया है। इसी के तहत कांग्रेसी नेताओं ने शनिवार को भोपाल चौराहे स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद वहां से तिरंगा मार्च शहर में निकाली गई जो शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए उज्जैन तिराहे पर समाप्त हुई जहां अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सभा आयोजित की गई। सभा में पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा, शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी सहित अन्य कांग्रेसी नेता मौजूद थे। यहां पर सज्जनसिंह वर्मा ने भाजपा पार्टी पर प्रहार करते हुए कहा की शिवराज सिंह चौहान ने विधायकों को खरीदा था जिसके चलते कांग्रेस की सरकार षडयंत्र कर गिराई गई थी। वहीं उन्होनें ज्योतिरादित्य सिंधिया पर भी विवादित बयान देते हुए कहा की देश में अगर सबसे बड़ा भूमाफिया है तो वह सिंधिया है। जिसने कुत्ते की समाधी को भी नहीं छोड़ा, उस समाधी को भी अपने नाम करवा लिया। इसके साथ ही और भी बातें उन्होनें कही थी।

         शनिवार को कांग्रेस ने लोकतंत्र की हत्या दिवस मनाया था। जिसके चलते नेताओं ने शहर में तिरंगा यात्रा निकाली थी। यात्रा उज्जैन रोड़ तिराहे पर समाप्त हुई जहां भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्र्यापण किया था। उसके बाद सभा को संबोधित कर पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा ने कहा की इस देश में सबसे बड़ा भूमाफिया अगर कोई है तो वो ज्योतिरादित्य सिंधिया है। जिसने शिवपुरी में कुत्ते की समाधी भी नहीं छोड़ी, उसने समाधी भी अपने नाम करा ली। हजारों एकड़ भूमि ग्वालियर, शिवपुरी में जो ट्रस्ट के नाम थी वह भी अपने नाम करा ली। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर आरोप लगाते हुए कहा की जो आज उसके यहां खाने गया उसके वहां ये इंदौर की और आता है वहां की धरती बड़ी उर्वरा है वहां पर कहता है की भूमाफियाओं को गड्डे में गाढ़ दूंगा। महिलाओं के साथ किसी ने अत्याचार किया तो उसको उल्टा लटका दूंगा। वहीं उन्होनें शिवराज पर आरोप लगाते हुए कहा की वहां पर भाषण दे आओ चमकाओ और धर की पोटली बांधकर फिर भोपाल चले जाओ। उन्होनें कहा की ग्वालियर, भिंड, मुरैना, दतिया में रोज हत्या हो रही है रेत माफिया, भू माफिया सरेआम गोली चला रहे हैं इस देश का सबसे बड़ा भूमाफिया वहां रहता है लेकिन शिवराज बड़ा कलाकार है। उधर ग्वालियर, चंबल में नहीं जाता है।

वक्त के बेरहम हाथ शिवराज चौहान किसी को याद नहीं करते याद रख लेना : सज्जनसिंह वर्मा
पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा की लोकतंत्र का सम्मान जीवित रहे, लोकतंत्र के माथे पर पिछले साल जो तरी मारकर कलंक का टीका लगाया था, कलंक हम धोना चाहते हैं। 2023 में हम कांग्रेस की सरकार बनाएंगे। जो कलंक लगा है खरीद फरोख्त का विधायकों का उस कलंक को धो देंगे। उन्होनें कहा की शिवराज सिंह चौहान पलायनवादी नेता है कभी भी शिवराजसिंह चौहान ने विधानसभा का सत्र पूरा नहीं चलाया है डरपोक है, मंहगाई इतनी बढ़ चुकी है। वहीं शहरी चुनाव अभी नहीं कराना इसलिए न्याय पालिका का सहारा ले लिया। वहीं उन्होनें पिछले दिनों कांग्रेस नेता शिवा चौधरी पर हुई कार्रवाई को लेकर कहा की शिवराज सिंह चौहान के राज में चिन्हित कर कांग्रेस के लोगों से बदला लिया जा रहा है। उनके मकान तोड़े जा रहे हैं। वक्त के बेरहम हाथ शिवराज चौहान किसी को याद नहीं करते याद रख लेना।

35-35 करोड़ में विधायक बिके हैं और सिंधिया ने 400 करोड़ रुपए लिए हैं
बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की रगो में कांग्रेस का खून दौड़ता था आजादी की लड़ाई में उन्होंने भाग लिया था, वह सीधे सरल व्यक्ति थे। उन्होंने संविधान बनाया उसमें यह तो लिख दिया कि कोई भी सांसद या विधायक मर जाएगा तो 6 माह में फिर से चुनाव कराए जा सकेंगे। कलयुग में अगर सांसद विधायक भी बिक सकते है तो वे संविधान में एक लाइन और से लिख जाते कि ऐसे बिकने वाले सांसद विधायक 6 वर्षों तक कहीं से भी चुनाव नहीं लड़ सकेंगे। 35-35 करोड़ में विधायक बिके हैं और सिंधिया ने 400 करोड़ रुपए लिए हैं। यात्रा के प्रभारी रघु परमार ने कहा कि प्रदेश के लोगों ने 15 साल बाद प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाई थी लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने लोगों के विश्वास को तोड़ कर विधायकों को खरीद कर फिर से अपनी सरकार बना ली यह बात सार्वजनिक रूप से इंदौर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्वयं कह चुके हैं कि हमें केंद्रीय नेतृत्व का इशारा मिला तो हमने सरकार गिरा दी। लोकतंत्र में इससे बड़ा पाप और कोई हो नहीं सकता कि जनता की चुनी हुई सरकार को धनबल से गिरा दिया जाना। इसके साथ ही उन्होनें कहा की आने वाले समय में प्रदेश में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनाएंगे छल और धनबल से बनी सरकार ज्यादा दिन चल नहीं पाएगी भारतीय जनता पार्टी का पाप ही इसे ले डूबेगा।

Comments