गायें और बछड़े ट्रक में भरकर उत्तरप्रदेश से महाराष्ट्र वध करने के लिए ले जा रहे थे..

पुलिस ने तीन आरोपियों को धरदबोचा, गौवंशों को गौशाला छोड़ा
देवास। गौवंश का वध व उनका अवैध परिवहन शहर ही नहीं वरन जिले में भी लगातार जारी है यदा-कदा पुलिस को सूचना मिल जाती है तो कार्रवाई हो जाती है। वहीं पुलिस अधीक्षक ने गौवंश संबंधित अपराध के विरूद्ध कार्रवाई के लिए थाना प्रभारियों को निर्देशित किया था। इसी तारतम्य में रविवार को नाहर दरवाजा थाना प्रभारी मुकेश इजारदार अपनी टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करने लिए बायपास मार्ग पर पहुंचे। जहां मुखबिर के द्वारा बताए गए ट्रक का पीछा किया व उसे एक ढाबे के समीप घेराबंदी कर दबोचा। पुलिस ने बताया की ट्रक में 10 गायें व 6 बछड़े भरे हुए थे। जिन्हें वध के लिए आगरा के शमशाबाद से महाराष्ट्र की और ले जाया जा रहा था। पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ा है जिनके खिलाफ गौवंश अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

 

        नाहर दरवाजा थाने पर बीते दिनों बीएनपी थाने से स्थानांतरण होकर मुकेश इजारदार ने पदभार ग्रहण किया है। वैसे तो वे नाहर दरवाजा थाने पर वे पूर्व में भी रहे हैं, लेकिन जिस तरह से बीएनपी थाने पर कार्य किया उसी के चलते यहां भी नाहर दरवाजा थाने पर द्वितीय पारी में कार्य करना शुरू कर दिया है। रविवार को ही उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी की आगरा से महाराष्ट्र की और जा रहे ट्रक क्रमांक यूपी 80 बीजे 9968 में गायें और बछड़े भरकर वध करने के लिए ले जा रहे है। जिस पर उन्होनें व टीम ने ट्रक का पीछा किया और घेराबंदी कर ट्रक को धरदबोचा। ट्रक के अंदर 10 गायें और 6 बछड़े ठूंस-ठूंस कर भरे हुए थे। पुलिस ने ट्रक में से तीन आरोपियों को पकड़ा जिनमें फकीरा पिता सिराजउद्दीन 31 वर्ष निवासी गोपालपुरा शमशाबाद जिला आगरा उप्र, रईस पिता मो. उस्मान 50 वर्ष निवासी रोनकता जिला आगरा, अशरफ पिता मो. उस्मान 26 वर्ष निवासी गोपालपुरा शमशाबाद जिला आगरा है। जब्त की गई गायें व बछड़ों को शंकरगढ़ गौशाला ले जाकर मुक्त कराया गया। वहीं नाहर दरवाजा पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरूद्ध गौवंश अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

आरोपियों से यह सामान हुआ जब्त
     तीनों आरोपियों के पास से पुलिस ने 2 मोबाइल, नगदी 4 हजार 50 रूपए, 10 चक्का ट्रक जिसकी अनुमानित किमत 10 लाख रूपए व 10 गायें व 6 बछड़े जिनकी अनुमानित किमत 1 लाख 11 हजार रूपए बताई गई है।

इनका रहा सराहनीय कार्य
    उक्त आरोपियों को पकडऩे में थाना प्रभारी मुकेश इजारदार, उपनिरिक्षक पीएस दलोदिया, आर. राजेन्द्र, नवदीप, उदयप्रताप, चालक संजय, का सराहनीय योगदान रहा। उक्त टीम को पुलिस अधीक्षक की और से पुरूस्कृत किया जाएगा।

Comments