लायनेस क्लब ने किया नि:शुल्क मास्क का वितरण..

लायनेस क्लब ने किया नि:शुल्क मास्क का वितरण
देवास। कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव हेतु जिला एवं नगर निगम प्रशासन द्वारा दिये गये जनहित के निर्देश में मेरी सुरक्षा मेरा मास्क के तहत लायनेस क्लब द्वारा श्री हरि गार्डन परिसर में बीना मास्क पहने नागरिको तथा सेना भर्ती में आये युवाओ को मास्क तथा एनर्जी के लिये फल एवं दूध व स्वल्पहार का वितरण नि:शुल्क रूप से किया गया। इस अवसर पर लायनेस क्लब की महिला पदाधिकारियो द्वारा जिला प्रशासन व नगर निगम प्रशासन की कोरोना संक्रमण से बचाव करने के लिये शहर में मास्क के वितरण की पहल को सार्थकता प्रदान करते हुये कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु मास्क का वितरण किया।

        इस अवसर पर लायनेस क्लब अध्यक्ष अरूणा सोनी ने बताया कि मजदूर व आम नागरिको को कोविड से बचाव करने हेतु शहर में मास्क का वितरण किया जावेगा। मास्क वितरण कार्यक्रम में लायनेस क्लब की पदाधिकारियो में मधुबंसल, हंसा सोनी, राजश्री सोनी, सुषमा अरोरा, गरीमा सोनी, वीणा महाजन, सीमा पुराणिक, हीना राठौर, भूमिका शर्मा, लक्ष्मीराव, तरूणा जाट, दुर्गा पोरवाल आदि बहने उपस्थित रही।

Comments