राजोदा में क्रिकेट टूर्नामेंट संपन्न, सांवेर की टीम का विश्वजीतसिंह चौहान ने ट्राफी देकर किया सम्मान..
राजोदा में क्रिकेट टूर्नामेंट संपन्न, सांवेर की टीम का विश्वजीतसिंह चौहान ने ट्राफी देकर किया सम्मान
देवास। आज ग्राम राजोदा में गोल्डन स्टेडियम में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन गोल्डन क्रिकेट क्लब द्वारा संपन्न हुआ। उक्त टूर्नामेंट दिनांक 14/03/2021 से 25/03/2021 तक चला। जिसमें प्रथम पुरुस्कार 51 हजार रूपए एवं द्वितीय पुरुस्कार 21 हजार रूपए रखा गया था। आयोजक हर्ष ठाकुर ने बताया की इस टूर्नामेंट में 32 टीमों ने हिस्सा लिया था।
जिसमें प्रथम विजेता सांवेर के कुड़ाना की टीम कुंदन क्लब को विश्वजीत सिंह चौहान प्रदेश सचिव मप्र युवा कांग्रेस द्वारा ट्राफी देकर सम्मानित किया गया एवं द्वितीय पुरस्कार ग्राम राजोदा की टीम को दिया गया। आयोजन के मुख्य अतिथि के रूप में ठाकुर तंवर सिंह जी चौहान (पूर्व राज्य मंत्री मध्य प्रदेश) उपस्तिथ रहे। इस अवसर पर आशु चौहान, प्रशांत चौहान, वीरेन्द्र चौहान चेतन चौधरी, भोजराज परमार, रवि चौधरी उपस्थित रहे।
Comments