खनिज व परिवहन विभाग की संयुक्त कार्रवाई : ओवरलोड रेत से भरे डंपर व यात्री बसों पर की चालानी कार्रवाई..
जिला परिवहन अधिकारी ने बसों में यात्रियों को किया मास्क पहनने के लिए प्रेरित
बसों के चालक व कंडक्टरों को हिदायत दी, बस में बगैर मास्क के नहीं बैठाएं यात्री
देवास। जिला प्रशासन कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित कर रही है, वहीं मास्क नहीं पहनने वालों पर कार्रवाईयांं भी की जा रही है। पिछले दिनों परिवहन विभाग अधिकारी ने भी बसों में यात्रियों सहित बस कंडक्टर व चालक को भी मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया था। इसी के तहत शुक्रवार को परिवहन अधिकारी ने जिले के खातेगांव बस स्टेण्ड पर यात्रियों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया साथ ही उन्हें कहा की कोरोना संक्रमण के चलते जब भी बस में यात्रा करें तो मुंह पर मास्क आवश्यक रूप से लगाएं।
इसके साथ ही परिवहन विभाग के साथ खनिज विभाग की टीम भी मौजूद थी, दोनों टीमों ने संयुक्त रूप से कन्नौद में तीन रेत के डंपर व दो बसों पर भी कार्रवाई की है। परिवहन विभाग अधिकारी ने बताया की तीनों रेत के डंपर खातेगांव से कन्नौद की और आ रहे थे जिनमें क्षमता से अधिक रेत भरी हुई थी। वहीं जब डंपर की जांच की गई तो उनमें अतिरिक्त पटीए भी लगे हुए पाए गए थे। जिस पर परिवहन विभाग अधिकारी ने मौके पर ही 24 हजार रूपए की चालानी कार्रवाई की है।
कोरोना संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन सर्तकता बरत रहा है, वहीं आमजनों को भी मास्क पहनने के लिए प्रेरित कर रहा है। इसी तारतम्य में परिवहन विभाग अधिकारी जया वसावा ने पिछले दिनों बसों में यात्रा कर रहे यात्रियों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया था साथ ही जिन्होनें मास्क नहीं पहने थे उन्हें मास्क भी वितरित किए गए थे। इसी के चलते शुक्रवार को जिला परिवहन अधिकारी जया वसावा व खनिज विभाग अधिकारी खातेगांव व कन्नौद पहुंचे जहां खातेगांव में बस स्टेण्ड पर जाकर परिवहन अधिकारी जया वसावा ने बसों में जाकर देखा तो यात्रीगण मास्क लगाकर नहीं बैठे हुए थे।
जिस पर उन्होनें यात्रियों को मास्क के लिए प्रेरित किया साथ ही बस कंडक्टर व चालक को हिदायत भी दी की बस में यात्रीगण बगैर मास्क नहीं बैठें। वहीं बस स्टेण्ड पर भी लोगों को मास्क के लिए प्रेरित करते हुए मास्क वितरित भी किए। इसी के साथ ही दोनों ही टीमें खातेगांव से कन्नौद की और गई जहां चेक पोस्ट पर खातेगांव से कन्नौद की और जा रहे तीन डंपरों को परिवहन विभाग व खनिज विभाग के अधिकारियों ने रोका जहां क्षमता से अधिक रेत से भरे तीनों डंपरों को जांचा तो उसमें पटिए भी अतिरिक्त लगे हुए पाए गए थे, जिन्हें मौके पर ही काटा गया साथ ही विभागीय अधिकारी जया वसावा ने 24 हजार रूपए की चालानी कार्रवाई भी की थी।
इन वाहनों पर की कार्रवाई
परिवहन विभाग अधिकारी जया वसावा ने बताया की शुक्रवार को की गई कार्रवाई के दौरान जिले में तीन डंपर जिनमें डंपर क्रमांक एमपी 46 एच 0325 इसका टैक्स 47 हजार 800 रूपए बकाया था। इसके साथ दो अन्य डंपरों पर कार्रवाई करते हुए 7 हजार रूपए के चालान बनाए हैं। इसी के साथ दो यात्री बसें जिसमें एक बस उज्जैन से हरदा की और चलने वाली बस क्रमांक एमपी 41 पी 1508, इंदौर से नसरूल्लागंज की और जान वाली बस क्रमांक एमपी 09 एफए 9641 में परिचालकों के पास लायसेंस नहीं थे उन पर 17 हजार रूपए की चालानी कार्रवाई की गई थी। इस तरह से शुक्रवार को कुल 24 हजार रूपए की चालानी कार्रवाई की गई थी।
Comments