कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए निगम शहर में निरंतर कर रहा सेनेटाईजेशन...

कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए निगम शहर में निरंतर कर रहा सेनेटाईजेशन
देवास। शहर में कोरोना के बढते संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुये नगर निगम आयुक्त विशालसिंह चौहान के निर्देश पर प्रमुख मार्गो, चौराहों, तंग गलियों व अन्य स्थानों पर निगम की टीम द्वारा ट्रेक्टर मशीन, फायर मशीन, छोटी फायर मशीन व निगम कर्मियो द्वारा हाथ मशीनों से सेनेटाईजेशन का कार्य निरंतर किया जा रहा है।

         जिसके अंतर्गत रविवार को वार्ड क्रमांक 9, 10, 11, 12 के संपूर्ण क्षेत्रों व सयाजी द्वार एमजी रोड से नाहर दरवाजा तक तथा पीठा रोड, तीन बत्ती चौराहा सम्पूर्ण क्षेत्र, शुक्रवारिया हाट, गोया, सिविल लाईन क्षेत्र, व संक्रमित मरीजो के क्षेत्र विकास नगर, सांई विहार, रविशंकर शुक्ल नगर, तिलक नगर, नूतन नगर, गायत्री विहार, कार्तिक नगर, अंबेडकर नगर, सम्मित विहार, राधागंज, एसजी मल्टी, मुखर्जी नगर, उपाध्याय नगर, विनायक नगर, जेतपुरा वार्ड क्षेत्रो तथा क्षिप्रा आदि क्षेत्रो में सेनेटाईजेशन का कार्य छोटी फायर मशीन से टीम द्वारा किया गया। सेनिटाइजेशन कार्य की मॉनीटरिंग उपायुक्त पुनीत शुक्ला द्वारा की गई थी। साथ ही नालियों की सफाई के साथ व्यावसाईक क्षेत्रो में दिन एवं रात्रीकालीन सफाई भी की जाने के साथ-साथ एंटीलार्वा का छिडक़ाव भी किया जा रहा है। निगम के गठित दलों द्वारा बिना मास्क पहने राहगीरों, प्रतिष्ठानों के चालान भी बनाये गये। सोशल डिस्टेंसिग का पालन नहीं करने पर दुकानो पर रूपये दो हजार की चालानी कार्यवाही की गई।

Comments