सिलावटी गांव के मिलावटी दूध बेचने वाले दो लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार..
8 लाख रूपए का दूध व मावा जब्त.. मावे, दूध के लिए सैंपल जांच के लिए भेजे
देवास। मुख्यमंत्री के निर्देश व विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मिलावटखोरों पर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया था, जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक शिवदयाल सिंह द्वारा सभी थानों को मिलावट चोरी की धर-पकड़ एवं कार्यवाही करने के लिए आदेशित किया गया। इसी तारतम्य में बीएनपी थाना पुलिस ने दो आरोपियों को मिलावटी दूध व मावे के साथ सेामवार देर रात को धरदबोचा है। पुलिस ने बताया की इन आरोपियों के पास से 8 लाख रूपए की दूध व मावा भी जब्त किया गया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अपराध दर्ज कर लिया गया है व पूछताछ की जा रही है।
प्रकरण को लेकर बताया गया है की दोनों आरोपी दूध में पावडर मिलाकर मिलावटी दूध बनाया जाकर दूध के बले प्लांट एवं कंपनी में बेच देते थे। मुखबिर से मिली जानकारी पर बीएनपी थाना पुलिस ने विजयागंज मण्डी रोड़ पर छात्रावास के सामने रोड पर आ रही महिन्द्रा थार जीप क्रमांक एमपी 41 सीए 1674 को रोककर चेक किया गया। वाहन चालक से नाम पता पूछने पर अपना नाम रिजवान पिता युसुफ पटेल जाति नायता उम्र 20 साल एवं उसके साथी ने अपना नाम पता अरबाज पटेल पिता इब्राहिम पटेल जाति नायता उम्र 22 साल निवासी ग्राग सिलावटी थाना विजयागंज मण्डी का होना बताया। इनकी जीप में एक पोटली में लगभग 50 किलो मावा एवं ऐल्यूमिनियम व प्लासिक की केनों में लगभग 240 लीटर मिलावटी दूध पाया गया। जिससे मावा दूध के मौके पर खरीदने व बेचने संबंधी कागजात मांगने पर उनके द्वारा मौके पर कोई कागजात पेश नहीं किये गये उक्त मावा व दूध को शुद्धता में मिलावट की शंका होने पर मंगलवार सुबह खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेन्द्र ठाकुर ने जीप में रखी उक्त पोटली व 8 केनों को खोलकर उसमें रखे मावा व दूध की शद्धता की जांच के लिए सैंपल लिये। इसके बाद खाद्य विभाग अधिकारी सुरेन्द्र ठाकुर ने थाने पर आकर लगभग 25 किग्रा मावा और दूध जब्त किया। ठाकुर ने बताया कि हमने जब्त मावे और दूध का सैंपल ले लिये हैं। आगे की कार्यवाही के लिए सैंपल को भोपाल लैब पंहुचाया जाएगा। प्रथम दृष्टया मामला मिलावट का सामने आ रहा है। संदेही रिजवान व अरबाज पटेल से पूछताछ करने पर बताया गया कि कई वर्षों से बह लोग घर में दूध पावडर से मावा बनाकर दूध व मावा वर्तमान में मोनिका डेयरी देवास में विक्रय करने जा रहे थे। मौके से महिंन्द्रा जीप एमपी 41 सीएम 1674 एवं 50 किलो मावा व 4 प्लास्टिक, 4 एल्युमिनियम की केनों में भरा लगभग 240 लीडर दूध जिसकी अनुमानित किमत लगभग 8 लाख रूपये का आरोपीगणों के कब्जे से जब्त कर धारा 420, 272, 272 के तहत आरोपी रिजवान व अरबाज पटेल निवासीगण सिलावटी को गिरफ्तार कर मामले को विवेचना में लिया गया है। आरोपियों से पूछताछ करने पर और भी खुलासा होने की संभावना है।
इनका रहा सराहनीय कार्य
बीएनपी थाना प्रभारी उमराव सिंह, उनि सोनिया धाकरे, सउनि राजेन्द्र सिंह पंवार, मनोज पटेल, आर. शिव गुर्जर, आरक्षक 32 शिव वसुनिया, आर. 427 अभिषेक पाण्डेय की विशेष भूमिका रही पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई।
Comments