क्षिप्रा जल यंत्रालय की पाईप लाइन में लिकेज के कारण कल कुछ वार्डो में नहीं हो पाएगा जल वितरण..
क्षिप्रा जल यंत्रालय की पाईप लाइन में लिकेज के कारण कल कुछ वार्डो में नहीं हो पाएगा जल वितरण
देवास। नगर निगम जल प्रदाय शाखा से प्राप्त जानकारी अनुसार क्षिप्रा जल यंत्रालय की 600 एमएम डाया पाईप लाईन में लिकेज होने के कारण कल 19 मार्च को शहर के वार्ड क्रमांक 18, 19, 20, 22, 28, 29, 31, 32, 42, एवं 44 के क्षेत्रो मे जल वितरण नहीं हो पायेगा।
Comments