कोरोना का कहर जारी: आज आई सेंपल रिपोर्ट में 138 पॉजिटिव..अब तक 557 मरीज एक्टिव..91 मरीज हुए स्वस्थ..एक की हुई मौत

आज आई 913 लोगों की सेंपल रिपोर्ट, अब तक 5473पॉजिटिव 41 की हुई मौत, 4875 मरीज हुए स्वस्थ्य, अब तक 557 मरीज एक्टिव
देवास। आज गुरूवार को शहर व जिले में 138 पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि की गई है। इस प्रकार अब तक 5473 पॉजिटिव मरीजों में 41 की मौत हुई है, 4875 अब तक स्वस्थ्य हुए है। वहीं अब तक 557 मरीज एक्टिव है जिनका उपचार जारी है। आज भी शहर की अधिकांश कालोनियां कोरोना की चपेट में आई है, इसके अलावा जिले के अलग-अलग क्षेत्रों के मरीज शामिल है। वहीं स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार आज 91 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हो रहे हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना संक्रमण से एक महिला की मौत हुई है। मक्सी रोड, देवास, महिला उम्र 65 वर्ष मृत्यु-जिला अस्पताल देवास में हुई है।

 

आज इन क्षेत्रों में आए पॉजिटिव

 

 

 

Comments