कोरोना का कहर जारी: आज आई सेंपल रिपोर्ट में 144 पॉजिटिव..अब तक 511 मरीज एक्टिव..36 मरीज हुए स्वस्थ..

आज आई 536 लोगों की सेंपल रिपोर्ट, अब तक 5335 पॉजिटिव 40 की हुई मौत, 4784 मरीज हुए स्वस्थ्य, अब तक 511 मरीज एक्टिव
देवास। आज बुधवार को शहर व जिले में 144 पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि की गई है। इस प्रकार अब तक 5335 पॉजिटिव मरीजों में 40 की मौत हुई है, 4784 अब तक स्वस्थ्य हुए है। वहीं अब तक 511 मरीज एक्टिव है जिनका उपचार जारी है। आज भी शहर की अधिकांश कालोनियां कोरोना की चपेट में आई है, इसके अलावा जिले के अलग-अलग क्षेत्रों के मरीज शामिल है। वहीं स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार आज 36 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हो रहे हैं।

आज इन क्षेत्रों में आए पॉजिटिव

 

 

 

Comments